बलरामपुर

कानून व्यवस्था में कसावट लाने एसपी ने ली समीक्षा बैठक
28-Jan-2024 10:32 PM
कानून व्यवस्था में कसावट लाने एसपी ने ली समीक्षा बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 28 जनवरी। जिले की कानून व्यवस्था में कसावट लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में  रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार  में राजपत्रित पुलिस अधिकारियों समेत थाना/चौकी प्रभारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

 समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा क़ानून व्यवस्था के बेहतर परिपालन हेतु जिले में आपराधिक तत्वों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई कर आमनागरिकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा महिलाओ एवं बच्चों से संबंधित प्रकरणों मे संवेदनशीलता के  साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। संवेदनशील प्रकरणों मे किसी भी प्रकार की लापरवाही नही करने की समझाईस दी गई। समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी से थाना/चौकीवार लंबित अपराध, लंबित मर्ग, लंबित चालान, लंबित शिकायत की प्रत्येक प्रकारणवार विस्तृत समीक्षा की गई।

पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक थाना चौकी प्रभारी से उनके थाने में लंबित मामलों का बारी-बारी से पूछताछ कर अत्यधिक दिनों से लंबित प्रकरणों में थाना प्रभारी/विवेचक को कड़ी फटकार लगाते हुए समय सीमा निर्धारित कर शीघ्र प्रकरणों का निराकरण करने निर्देशित किया गया।

एसपी द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान थाना/चौकी प्रभारियों से अवैध मादक पदार्थों के परिवहन को पूर्णत: रोकने, प्रभावी नियंत्रण हेतु अवैध महुआ शराब, एन. डी. पी. एस. एक्ट के आदतन अपराधियों पर नजर रखकर सतत कार्रवाई करने के बैठक के दौरान शहर में तेज गति से वाहन चलाने वाले बाइकर्स एवं अवैध अमानक साइलेंसर का उपयोग कर आमनागरिकों को परेशान करने वाले चालकों के विरुद्ध सख्ती के साथ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

नाबालिग वाहन चालकों को उपरोक्त गतिविधियों मे शामिल होना पाये जाने पर परिजनों की उपस्तिथि में कड़ी समझाईश देकर चालानी कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news