सरगुजा

आदिवासी नृत्य महोत्सव, लुंड्रा विधायक मांदर की थाप पर थिरके
04-Feb-2024 8:26 PM
आदिवासी नृत्य महोत्सव, लुंड्रा विधायक मांदर की थाप पर थिरके

छत्तीसगढ़ संवाददाता

लखनपुर, 4 फरवरी। सरगुजा जिला के लखनपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत करई में धान गोला और मुठ्ठी चावल संगठन द्वारा आदिवासी पारंपरिक नृत्य महोत्सव का आयोजन किया गया।

महा आदिवासी  नृत्य महोत्सव में  20 गांव से 11 आदिवासी समुदाय के करीब 14 सौ से अधिक  लोगों ने हिस्सा लिया। आदिवासियों की रीति रिवाज भाषा संस्कृति विशेषताओं पर वक्ताओं ने अपना-अपना विचार साझा किया।

इस आदिवासी संस्कृति को संजोये रखने धान गोला और मुठ्ठी चावल संगठन  नृत्य महोत्सव का आयोजन करती आ रही है। वहीं इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज रहे। विधायक प्रबोध मिंज अपने समर्थकों के साथ ग्राम करई पहुंचे और आदिवासी नृत्य महोत्सव में मांदर की थाप पर जमकर थिरके।

कार्यक्रम में विधायक प्रबोध मिंज ने कहा कि आदिवासी की पहचान उसकी रीति रिवाज बोली भाषा संस्कृत में निहित है। आदिवासियों का जीवन और सरलता उसकी संस्कृति में देखी जा सकती है, इसलिए धान गोला मुठ्ठी चावल संगठन द्वारा चलाई जाने वाले कार्यक्रम आदिवासियों के संस्कृति बचाने के लिए कारगर साबित हो रही है।

कार्यक्रम में समाज केके प्रतिभागियों ने इस आदिवासी नृत्य महोत्सव में भाग लिया जिसको विधायक ने सम्मान राशि का वितरण किया। वहीं विधायक के पहुंचने पर ग्रामीणों ने अपनी समस्या बताई। ग्रामीण ने कई निर्माण कार्य के लिए विधायक को 16 आवेदन दिए, जिसमें रोड निर्माण, पुलिया निर्माण, ट्रांसफार्मर, स्ट्रीट लाइट,पंचायत भवन, सामुदायिक भवन, खेल का मैदान,सीसी रोड,प्राथमिक शाला भवन, पहाड़ी कोरवा के आवास निर्माण,जैसे कई आवेदन दिए, जिन्हें विधायक ने जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है। लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज के साथ पार्षद प्रेमानंद तिग्गा,कुन्नी मंडल अध्यक्ष चंद्रिका यादव, संजय, सोना सर, अजय बरवा, आइजक कुजूर, नेवल कुजूर, ब्रह्मदेव, चंद्रमणि, जुगांति, सरपंच श्रीमती बेलासो, उप सरपंच रामाधार और बड़ी संख्या में गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news