सरगुजा

मनी वाईज वित्तीय साक्षरता केंद्र में जागरूकता कार्यक्रम
04-Feb-2024 8:26 PM
मनी वाईज वित्तीय साक्षरता केंद्र में जागरूकता कार्यक्रम

छत्तीसगढ़ संवाददाता

लखनपुर, 4 फरवरी। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ब्लॉक मुख्यालय रामानुजनगर में मनी वाईज वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजन कर स्व सहायता समूह को जागरूक किया गया।

जागरूकता कार्यक्रम में आरबीआई के एलडीओ गोपीनाथ ने महिलाओं को वित्तीय साक्षरता के माध्यम से बैंक संबधी धोखाधड़ी से बचने के उपाय के साथ किस तरह से फर्जी कॉल से बचा जा सकता है, उसके संबंध में भी जानकारी दी गई।

वहीं शासन द्वारा चलाये जा रहे सामाजिक सुरक्षा बीमा वह जीवन ज्योति बीमा योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए योजना का लाभ लेने की अपील भी की गई ।

कार्यक्रम में महिलाओं को केवाईसी तथा सही वित्तीय व्यवहार करे आपका बचाव सहित अन्य जानकारी से भी अवगत कराया गया। इस दौरान कलस्टर कोडिनेटर सुदीप यादव तथा रामानुजनगर के  ब्लॉक समन्वयक प्रकाश यादव तथा सूरजपुर के ब्लॉक समन्वय अखिलेश राजवाड़े एवं सोमार साय  विश्वकर्मा तथा प्रेम नगर ब्लॉक समन्वयक शिवकुमार यादव उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news