सरगुजा

शिक्षा का क्षेत्र पैसा कमाने के लिए नहीं बल्कि सेवा के लिए होना चाहिए- बृजमोहन
04-Feb-2024 8:30 PM
शिक्षा का क्षेत्र पैसा कमाने के लिए नहीं बल्कि सेवा के लिए होना चाहिए- बृजमोहन

 अत्याधुनिक शिक्षा का पर्याय ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल अब अंबिकापुर में शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 4 फरवरी। रविवार को छत्तीसगढ़ की लीडिंग एजुकेशन चैन ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल का अंबिकापुर में शुभारम्भ हुआ।

ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अंबिकापुर में एक ऐसे स्कूल का निर्माण किया गया है, जो स्कूल देश के बड़े-बड़े पब्लिक स्कूल से जुड़ेगा।

उन्होंने कहा कि शिक्षा का क्षेत्र पैसा कमाने के लिए नहीं होना चाहिए, बल्कि सेवा के लिए होना चाहिए। हम कैसे अपनी आने वाली पीढ़ी को तैयार कर सकते हैं, यह सोचना होगा। पैसे वाले तो आपको पैसा देंगे परंतु जो बच्चे गरीब हैं, और जो कमजोर भी है, उन्हें कैसे मजबूत हम बना सकते हैं, कैसे ट्रैवल बच्चों को तैयार किया जा सकता है। जब हम ऐसा काम करेंगे तो आपको संतुष्टि होगी। कुछ ऐसा नया करके दिखाएं कि इस स्कूल का नाम पूरे देश में हो।

 उन्होंने कहा, बच्चों को संस्कारी बनाना और परिवार से जोडक़र रखना है, तो कक्षा 12वीं तक बाहर पढऩे नहीं भेजना चाहिए। 50 प्रतिशत मामलों में बच्चे वहीं पढ़ते हैं और वहीं नौकरी करते हैं। जिन बच्चों को जी जान लगाकर माता-पिता पढ़ते हैं, वही बच्चे उनसे दूर हो जाते हैं। आज बच्चों में संस्कार और संस्कृति के प्रति लगाव पैदा करना बड़ी आवश्यकता है। न्यू एजुकेशन पॉलिसी में हम बच्चों के फ्यूचर बनाने पर जोर दे रहे हैं। उनका कहना था कि स्कूल और कॉलेज मार्कशीट व डिग्री बांटने का केंद्र नहीं बनना चाहिए, क्योंकि यह तो आज से नहीं आजादी के पहले से चल रहा है। स्कूल और कॉलेज को संस्कार और संस्कृति का केंद्र बनना चाहिए।

कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने स्कूल के डायरेक्टर को इस शुभारंभ अवसर पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस स्कूल में देश भर के चुनिंदा लोगों को टीचिंग स्टाफ के लिए भर्ती किया गया है, जो बच्चे रायपुर बेंगलुरु वह अन्य स्टेट में पढ़ाई के लिए जाते हैं। ऐसे बच्चों के लिए यहां एक बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और नॉम्र्स के साथ स्कूल का जो निर्माण किया गया है, उसे अगर फॉलो किया जाएगा तो इससे अच्छा काम कुछ और नहीं हो सकता।

स्कूल के डायरेक्टर के एन सिंह ने कहा कि मेरा विश्वास है कि इस नए संकल्प एवं प्रयास और शिक्षा के इस नई मिसाल को निरंतर आपका संबल और सहयोग मिलता रहेगा. मुझे मालूम है कि यह रास्ता आसान नहीं है. अनेक कठिनाइयां,चुनौतियां और मुश्किलें है पर अपने इस दृढ़ संकल्प, परिश्रम से एवं आपके सहयोग से सभी कठिनाइयों में विजय मिलेगी। ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के नाम का यह पौधा जिसे यहां आज रोपित किया गया है। जल्द ही एक विशाल वृक्ष बनेगा, जिसकी छाया तले देश के भविष्य की सुयोग्य फसल तैयार होगी। आयोजन के दौरान विधायक राजेश अग्रवाल भी मौजूद थे।

हर बच्चा हमारे

लिए जरूरी

डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. श्रुति गुप्ता व अंबिकापुर ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल की फाउंडर प्रिंसिपल बबली अग्रवाल ने बताया कि यह स्कूल शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों, कला एवं अनुशासन में शीर्ष स्थान पर है. यहाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए क्रिएटिव लर्निंग, कॉन्सेप्चुअल लर्निंग, टेक्निकल लर्निंग आदि पर फोकस किया जाता है। डिजिटल क्लासरूम हाई टेक्नोलॉजी से सुसज्जित है एवं हर स्टूडेंट पर पर्सनल अटेंशन दिया जाता है। यहाँ आधुनिक लेबोरेट्रीज बच्चों को विज्ञान की बारीकियां सीखने में मदद करती है, और फुली स्टॉक्ड लाइब्रेरी की किताबें अपने ज्ञान के खजाने से बच्चों का पथ प्रदर्शित करती है। सभी प्रकार के खेलों के लिए जैसे क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, टेनिस आदि के लिए उपयुक्त खेल मैदान एवं खेल सामग्री उपलब्ध है। मॉडर्न क्लासरूम्स में डिफरेंट टाइप्स ऑफ लर्निंग के लिए विभिन्न उपकरण मौजूद है, जो बच्चे की शिक्षा यात्रा को रोचक बनाते हैं।

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल वसुंधरा, अम्बिकापुर की स्थापना का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता क्रिएटिविटी, बुद्धि का विकास, भविष्य के प्रति महत्वांकांक्षा व उन्नति को विकसित करना आदि पद्धतियों को आसान व प्ले वे मेथड से सिखाया जाता है।

 ब्रिलियट पब्लिक स्कूल वसुंधरा, अम्बिकापुर का प्रमुख विशेषताओं में, एनईपी 2020 से जुड़े सीबीएसई के पाठ्यक्रम 3 वर्ष से 13 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं (कक्षा 7 तक) प्रवेश विश्वस्तरीय व अत्याधुनिक टेकनालाजी का स्कूल कैम्पस, प्रत्येक क्लास में केवल 20:1 स्टूडेंट्स व टीचर का अनुपात, प्रशिक्षित व शिक्षित टीचर्स जो देश के विभिन्न स्थानों के है, विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु केम्पस में सीसीटीवी कैमरे एवं राष्ट्रस्तर की खेल-कूद सुविधाएं उपलब्ध हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news