सरगुजा

देश के नवनिर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं विद्यार्थी-डीईओ
05-Feb-2024 7:40 PM
देश के नवनिर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं विद्यार्थी-डीईओ

सनराइज एंड यूनिक कान्वेंट स्कूल में वार्षिक उत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 5 फरवरी। विद्यार्थी हमारे देश के भविष्य हैं, वह विद्यालय में अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के बाद आगे चलकर  विभिन्न  क्षेत्रों में अपना दायित्व निभाकर देश के नवनिर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। विद्यालय में छात्र-छात्राएं अध्ययन-अध्यापन के साथ ही खेलकूद, सामाजिक तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने से उनके अंदर आत्मविश्वास तथा रचनात्मक विकास होता है। विद्यालय के बच्चों के द्वारा जो आकर्षक तथा प्रभावशाली रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, इससे स्पष्ट होता है कि विद्यालय निरंतर विकास की ओर अग्रसर है।  उक्त विचार सनराइज एंड यूनिक कान्वेंट स्कूल के 31वें वार्षिक उत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे ने व्यक्त किये।
 
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व डी.इ.ओ. आईपी गुप्ता तथा छ. ग. मा. शि.मंडल के सदस्य संजय राउत उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के   निर्देशक एफ.डी खान ने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है।
 
तत्पश्चाप बच्चों की प्रस्तुति ने समा बाँध दिया। विद्यार्थियों द्वारा नागपुरिया , हरियाणवी, बंगाली,पंजाबी, पहाड़ी  तथा छत्तीसगढ़ी में प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। 

वर्तमान परिवेश में  सोशल मीडिया के विभिन्न स्वरूपों का समाज में पडऩे वाले दुष्प्रभावों का रेखांकन किया गया तथा प्रतिकूल परिस्थिति से निपटने के उपायों की झलक ग्रुप डांस और नाटक के माध्यम से बहुत ही असरकारक ढंग से प्रस्तुत की गई। आकर्षक लाइट और साउंड के माध्यम से छात्राओं ने डरावना हॉरर डांस  भी पेश किया। 

इसके अलावा छात्र-छात्राओं ने समसामयिक सामाजिक मुद्दों तथा विभिन्न सांस्कृतिक पहलुओं को ग्रुप डांस, एकल डांस तथा नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के अंत में संस्था के निर्देशक एफ.डी खान ने अतिथियों को शाल-श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। आभार प्रदर्शन यूनिक कान्वेंट के प्रचार्य अज़हरुद्दीन खान ने किया।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सोहन  ने किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सरस्वती शिशु मंदिर की प्राचार्य मीरा साहू,विक्टोरिया पब्लिक स्कूल के प्राचार्य कौशल शर्मा. प्राचार्य सी.पी सिंह,वार्ड पार्षद सतीश बारी, नुजहत फातिमा,अशफ़ाक़ अली सहित भारी संख्या मे अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में नीलम पांडे, अभिजीत दासगुप्ता, आरती कश्यप, अभिलाषा बाजपेई,साफिया परवीन, विल्सन सर, निखिल, इम्तियाज, शहजादी परवीन, रजनी साव एवं अन्य स्टॉफ का सक्रिय योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news