सरगुजा

सहारा इंडिया से पैसे वापसी के लिए पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
05-Feb-2024 7:41 PM
सहारा इंडिया से पैसे वापसी के लिए पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

अंबिकापुर,5 फरवरी। सोमवार को आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व में शहरवासियों के द्वारा प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सरगुजा कलेक्टर के माध्यम से सौंपा। आजाद सेवा संघ ने चेतावनी दी कि  लोगों के पैसे जल्द नहीं मिलने पर आजाद सेवा संघ के बैनर तले बड़े आंदोलन होंगे।

ज्ञापन में बताया कि कई वर्षों से सहारा इंडिया बैंक में जमा किए गए पैसे को सुरक्षित रखा गया परन्तु खाताधारक द्वारा निकालने में कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ा। इसी बीच भारत सरकार द्वारा सहारा इंडिया को अधिकृत कर पैसे पुन: खाताधारक को वापस किये जाने की बात कही गयी। जिसके लिए एक पोर्टल भी बनाया गया, जिसमें खाताधारक के सहारा इंडिया में जमा पैसे से जुड़ी जानकारियां दी गईं। परन्तु उससे भी कोई फायदा नहीं मिला।

सहारा इंडिया के मालिक के निधन के बाद सरकारी घोषणा के बावजूद, लोगों को अब तक उनके पैसे वापस नहीं मिले हैं। यह स्थिति लोगों को काफी परेशानी में डाल रही है। विभिन्न वर्गों के लोगों ने इस बैंक में अपनी कड़ी मेहनत के पैसे जमा किए थे, जिन्हें वह अपने भविष्य और परिवार के लिए सुरक्षित बनाने के लिए सोचते थे। इस विचार में कई लोगों ने शादी, बच्चों की शिक्षा, और अन्य आवश्यकताओं के लिए पैसे जमा किए थे। पैसे मिलने में देरी होने से आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं, जिससे मध्यमवर्गीय और कमजोर वर्ग के लोगों को अधिक परेशानी हो रही है।

उन्हें अपने सामाजिक और आर्थिक जीवन को सुरक्षित बनाए रखने के लिए सही समाधानों की तलाश में रहना पड़ रहा है। बहुत से लोगों द्वारा हज़ारों व लाखों रुपये तक जमा किये गए हैं, जिसकी वापसी न होने से आर्थिक चोट पहुंच रही है और आप धीरे-धीरे लोगों को ऐसा लगने लगा है यू का पैसा डूब जाएगा और अभी कुछ महीनो में लोकसभा चुनाव इसको देखते हुए गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ के द्वारा सहारा इंडिया के रिफंड के लिए पहल किया गया है कि लोगों का जल्द से जल्द पैसा लौट जाए और इस पर कोई कार्रवाई नहीं किया जाता है तो आगे बड़े आंदोलन की होगी। 

आजाद सेवा संघ ने मांग की कि जल्द खाताधारकों को उनके पैसे वापिस करवाने का कष्ट करें। इस दौरान जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता, रिंकू गुप्ता आनंद सिंह मुकेश गुप्ता सोनू गुप्ता कानित गुप्ता राहुल केशरी शरद गुप्ता मंतुलाल गुप्ता राजा श्रीवास्तव अमन खान जय राम तिवारी धर्मेंद्र गुप्ता रिया तिवारी सोनू गुप्ता सुभाष चौहान आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news