सरगुजा

मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों का चित्रकारी स्पर्धा में सराहनीय प्रदर्शन
06-Feb-2024 7:57 PM
मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों का चित्रकारी स्पर्धा में सराहनीय प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 6 फरवरी।
एसएमपी एजुकेशनल एण्ड चेरिटेबल, मैनेजमेंट सोसायटी द्वारा संचालित मॉर्डन कॉन्वेंट स्कूल कल्याणपुर के कक्षा 9वी एवं 11वीं के बच्चों ने केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें कक्षा 9 वीं से लक्ष्मी टेकाम, गीतांजली राजवाड़े, तनिष्का राऊत एवं कक्षा 11 वीं से सुभद्रा टेकाम व तपेश्वर राजवाड़े ने प्रमाण पत्र एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखित पुस्तक एग्जाम वॉरियर प्राप्त कर स्कूल को गौरवान्वित किया।

स्कूल की प्राचार्या श्वेता सिन्हा ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि प्रतियोगिता अपने कौशल को जांचने की एक कड़ी होती हैं। प्रतियोगिताओं के दौरान ही हम अपनी काबिलियत  का स्तर जान पाते हैं। प्रतियोगिता हमें हमारे जीवन का लक्ष्य साधने में मदद करती हैं। इसलिए हमें कभी भी प्रतियोगिताओं से पीछे नहीं हटना चाहिए। स्कूल में आयोजित हो रहे प्रतियोगिोताओं में सभी प्रकार के प्रतियोगिताओं में हमें भाग लेना चाहिए और हार जीत की चिन्ता किये बिना हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहिए। 

प्रतियोगिता हमें हमेशा निडर होकर चुनौतियों को स्वीकारना सिखाती हैं। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिस्पर्धा छोटी हो या बड़ी, परन्तु सारी स्पर्धाओं का लक्ष्य एक ही होता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news