सरगुजा

आप की जिद आपको सफल बनाती है-प्राचार्य
07-Feb-2024 2:52 PM
आप की जिद आपको सफल बनाती है-प्राचार्य

अंबिकापुर, 7 फरवरी। शहर से लगे हुए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय केशवपुर में कक्षा पहली से कक्षा 12वीं तक  दोनों माध्यम के विद्यार्थियों के एफ ए 3 परीक्षा का रिजल्ट सह पालक शिक्षक मीटिंग (पीटीएम) का आयोजन किया गया था। जिसमें लगभग 80 फीसदी अभिभावाक अपने बच्चों के साथ रिजल्ट लेने विद्यालय पहुंचे। 

सरगुजा जिले के सेजेस का यह पहला विद्यालय है जहां एफ ए 1,एफ ए 2,एस ए 1,एफ  ए 3 सभी परीक्षाओं में प्रत्येक विद्यार्थी को मार्कशीट प्रदान की जाती रही है। शहर में स्थित निजी विद्यालयों में जिस तरह से मार्कशीट सभी परीक्षाओं में विद्यार्थियों को प्रदान किया जाता है ठीक वैसा ही सेजस शासकीय विद्यालय में मार्कशीट विद्यार्थियों को दिए जाने से अभिभावकों की उपस्थिति लगातार बढ़ रही है वे स्वम् से अपने बच्चों की प्रगति को देख पा रहें है। 

संस्था के प्राचार्य संतोष कुमार साहू ने बोर्ड परीक्षा कक्षा दसवीं कक्षा 12वीं के अभिभावकों का एक विशेष बैठक आयोजित किया। जिसमें विद्यार्थियों को इस महत्वपूर्ण समय में होने वाली परेशानियों तथा जीवन के सभी महत्वपूर्ण कार्य छोडक़र अपने बच्चों को समय देते हुए उन्हें हर परिस्थिति में एक अच्छा पढ़ाई का माहौल तैयार करने हेतु प्रेरित किया गया। प्राचार्य ने परीक्षा के अल्प समय अवधि में बच्चों को मोबाइल से दूर रहने की भी समझाइए दी। हाल में बैठे हुए अभिभावको के समक्ष प्राचार्य ने अपने उदबोधन में  मुख्य रूप से बोर्ड परीक्षा की तैयारी पर ही फोकस किया। अभिभावकों के इस बैठक के दौरान बोर्ड कक्षाओं में अध्यापन करने वाले सभी शिक्षक उपस्थित थे तथा सभी बारी-बारी से प्रत्येक विद्यार्थियों के संबंध में सबके समक्ष अपनी बात रखी। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को बताया कि कोई भी लक्ष्य उनसे बड़ा नहीं हो सकता है। यदि इस अल्प समय का उपयोग और अपना ध्यान केवल और केवल विषय वस्तु पर केंद्रित करें तो निश्चित रूप से  अपना स्थान राज्य के प्रवीण्य सूची में ला सकते हैं। 

बैठक के दौरान मालती शाक्य, सुनील कुमार सिंह, अनिल त्रिपाठी, अजीत लकड़ा,  गंगा पैकरा, मुक्ता कुजूर,  सतीश भाई पटेल, रोहित नायर, जैसी एंब्रोस, प्रीति अग्रवाल, श्री आकाश द्विवेदी, सुश्री भावना प्रजापति, सुश्री आयुषी श्रीमती एवं श्रीमती विद्या शर्मा सहित सभी विषय शिक्षक उपस्थित थे। मार्कशीट तैयार करने में सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला देवेंद्र भगत एवं श्री अनिल कुमार त्रिपाठी का विशेष योगदान रहा। निश्चित रूप से शिक्षा के क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय केशवपुर के प्राचार्य श्री संतोष कुमार साहू के निर्देशन व मार्गदर्शन में निरंतर स्तर ऊंचा हो रहा है। अभिभावकों के  द्वारा  इस आयोजित बैठक आवश्यक और सफल  कहा गया तथा शाला परिवार का आभार ज्ञापित किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news