सरगुजा

6वीं की छात्रा ने लगाई फांसी, आत्महत्या नोट में स्कूल की दो शिक्षिकाओं पर लगाया प्रताडऩा का आरोप
07-Feb-2024 2:58 PM
6वीं की छात्रा ने लगाई फांसी, आत्महत्या नोट में स्कूल  की दो शिक्षिकाओं पर लगाया प्रताडऩा का आरोप

एसपी ऑफिस में अभिभावक संघ का धरना एवं स्कूल के सामने टायर जला भाजयुमो ने किया प्रदर्शन

पीएम रिपोर्ट आने व हेड राइटिंग मिलान के बाद दर्ज करेंगे एफआईआर -एसपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 7 फरवरी।
अंबिकापुर नगर के रिंग रोड नमनाकला स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा 6वीं अध्ययनरत छात्रा ने मंगलवार की रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

आत्महत्या से पहले छात्रा ने इंग्लिश राइटिंग में एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें स्कूल के दो शिक्षिका पर प्रताडऩा का आरोप लगाया है।
छात्रा के पिता के अनुसार सुसाइड नोट में लिखा है कि टीचर टॉर्चर करती है। मेरे पास मरने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है। 

इधर, घटना से आक्रोशित भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने स्कूल कैंपस के बाहर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। उन्होंने स्कूल की प्रिंसिपल व शिक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। वहीं अभिभावक संघ भी काफी आक्रोशित नजर आए और अध्यक्ष निलेश सिंह की अगवानी में  उन्होंने एसपी ऑफिस पहुंच दोषी शिक्षिकाओं की तत्काल गिरफ्तारी एवं एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए। 

10 मिनट तक एसडीओपी अखिलेश सिंह के साथ अभिभावक संघ की जमकर नोक झोंक हुई। अभिभावक संघ एसपी से मिलकर ही ज्ञापन देने और शिकायत करने पर अड़ते हुए एसपी कार्यालय के कैंपस में धरना प्रदर्शन पर बैठ गए। 

इधर घटना की जानकारी मिलते ही नव पदस्थ एसपी विजय अग्रवाल एसपी कार्यालय पहुंचे और अभिभावक संघ की बात सुनाने लगे। अभिभावक संघ ने विस्तृत रूप से पूरे घटनाक्रम की बात बताई एवं छात्रा के सुसाइड नोट अनुसार प्रताडि़त करने वाले दोनों शिक्षिकाओं के ऊपर तत्काल एफआईआर कर गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

एसपी विजय अग्रवाल ने कहा कि मामले में अभी मर्ग कायम किया गया है,पीएम रिपोर्ट आने के बाद एवं छात्रा के सुसाइड नोट की हैंड राइटिंग मिलान करने के बाद मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक शहर के दर्रीपारा निवासी12 वर्षीय लडक़ी शहर के निजी स्कूल में कक्षा 6वीं की छात्रा थी। वह मंगलवार की रात करीब 11 बजे अपने कमरे में पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उसने स्कूल की शिक्षिका पर कई दिनों से प्रताडि़त व कक्षा में दोस्तों के सामने अपमानित करने का आरोप लगाया है।

टॉपर थी
परिजनों के अनुसार छात्रा पढ़ाई में काफी होनहार थी, वह कक्षा में टॉप 5 में अपना स्थान बना चुकी थी। वह अपने माता-पिता की एकलौती संतान थी। बुधवार की सुबह जब माता-पिता उठे और बेटी के कमरे में जाकर देखा तो उसका शव पंखे से लटका मिला।

सूचना पर एएसपी पुपलेश कुमार, कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतरवाकर पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। छात्रा की मौत से उसके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

भाजयुमो ने टायर जलाकर किया प्रदर्शन
शिक्षिका की प्रताडऩा से तंग आकर 6वीं की छात्रा द्वारा आत्महत्या करने के मामले से पूरे शहर में आक्रोश है। घटना से आक्रोशित भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने स्कूल के गेट के सामने टायर जलाकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की जिसके कारण काफी देर तनाव की स्थिति बनी रही।

भाजयुमो ने आरोपी शिक्षिका पर  एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान सीएसपी समेत गांधीनगर पुलिस मौके पर मौजूद रही।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news