धमतरी

क्विन्स क्लब ने किया आत्मनिर्भर महिलाओं का सम्मान
13-Feb-2024 2:45 PM
क्विन्स क्लब ने किया आत्मनिर्भर महिलाओं का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 13 फरवरी। सखी सहेली क्विन्स क्लब के तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम व आनंद मेला का आयोजन किया गया। जिसमें खाना खज़ाना से लेकर स्कूली बच्चों के लिए विविध प्रोग्राम रखा गया। साथ ही समाज के अलग अलग क्षेत्र में अपना मुकाम बनाने वाली आत्मनिर्भर महिलाओं का सम्मान किया गया।

राजा चक्रधर ऑडिटोरियम कुरूद में रविवार को आयोजित आनंद मेला का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि प्रतिभा-अजय चंद्राकर ने इस खुबसूरत आयोजन के लिए सखी सहेली क्वीन्स क्लब को बधाई देते हुए समाजिक एवं राजनीतिक गतिविधियों में नारी शक्ति को सहभागी बनने का आह्वान किया।

पूर्व नपं अध्यक्ष रविकांत चंद्राकर देश की आधी आबादी को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने मातृशक्ति का सम्मान करते हुए महिला आरक्षण बिल पारित किया है, घर परिवार के साथ साथ महिलाओं को राष्ट्र निर्माण में भी अपनी भूमिका निभानी होगी।

 इस मौके पर अपनी योग्यता के दम पर विभिन्न क्षेत्रों में सफलता के झंडे गाडऩे वाली आत्मनिर्भर मंजिता ठाकुर, शिल्पा केला, रुबीना खान, डॉ. गामनी साहू, कल्पना शर्मा, ध्वनि चन्द्राकर, कशिश पंजवानी, प्रतिमा ध्रुव, गीता, नीलम साहू, शकुन्तला बाजपेई का क्लब की ओर से सम्मानित किया गया।

    कार्यक्रम संयोजिका जागृति टिकेश साहू ने अतिथियों का अभिनंदन करते हुए आयोजन की सफलता में योगदान देने वाली सभी साथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर त्रिलोक जैन, सुरेश अग्रवाल, प्रभात बैस, लक्ष्मी रेड्डी, सैल चंद्राकर, शकुंतला गोस्वामी, पालेश्वरी देवांगन, धनेश्वरी निर्मलकर, कविता चंद्राकर, शुभांगी, शुभ्रम हिशिकर, दीपिका गुप्ता, विद्या देवांगन, कुंती साहू, योगिता,सरोज, नंदिनी, बिंदु, रत्नावली, सावित्री, ममता, अनुराधा, झरना, रोहिणी, गीता, ललिता, ज्योति, उर्वशी, सावित्री, अनुसिया, राधिका, पूर्णिमा साहू, गेंदबाई टंडन, दुर्गेश्वरी मानिकपुरी, जागेश्वरी ध्रुव, पूर्णिमा लहरे, हेमलता यदु, सुनीता कोसरिया, आकांक्षा देवांगन, नेहा चंद्राकर, सपना यादव आदि महिलाएं उपस्थित थीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news