धमतरी

कुरूद-चर्रा में कृषि कॉलेज बनकर तैयार, लोकार्पण का इंतजार
14-Feb-2024 4:24 PM
कुरूद-चर्रा में कृषि कॉलेज बनकर तैयार, लोकार्पण का इंतजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 14 फरवरी।
पढ़ लिखकर कृषि के क्षेत्र में अपना करियर बनाने का ख्वाब पाले हजारों युवा एवं उन्नत खेती किसानी के सहारे समृद्धि की ओर कदम बढ़ाने की सोच रखने वाले क्षेत्रिय किसानों के सपने साकार करने कुरुद का कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र चर्रा में आकार ले चुका है। लोकार्पण की औपचारिकता पूरी होते ही इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय से संबद्ध धमतरी जिला का यह एकलौता संस्थान अपने मकसद को पूरा करने की यात्रा शुरू करेगा। 

गौरतलब है कि एनएच-30 पर कुरुद से धमतरी मार्ग में पूर्व दिशा की ओर दो किलोमीटर की दूरी पर ग्राम चर्रा में कृषि महाविद्यालय की शानदार बिल्डिंग बन कर तैयार है। वर्तमान विधायक अजय चन्द्राकर ने अपने मंत्रित्वकाल में दमखम का परिचय देते हुए सरकार से यहां एग्रीकल्चर कॉलेज को मंजूरी दिलवाई। 

गवर्नमेंट हाई स्कूल भवन में 2018-19 से शुरू प्रथम सत्र में 24 विधार्थियों ने प्रवेश लिया। वर्तमान में यहां कोरबा, बिलासपुर, राजनांदगांव, जगदलपुर,कांकेर, धमतरी जिला के 124 छात्र छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं। कृषि शिक्षा, अनुसंधान एवं प्रसार के उद्देश्य से खोले गए इस संस्थान में 12 विभाग के लिए 41 सदस्यीय सेटअप मंजूर किया गया है। स्थानाभाव के कारण फिलहाल 24 एकडमिक स्टाफ के सहारे कॉलेज का संचालन किया जा रहा है।

 डीन पीएल जॉनसन ने बताया कि करीब 10 एकड़ के इस कॉलेज कैम्पस में भव्य एवं खूबसूरत बिल्डिंग बन कर तैयार हो गई है। जिसमें क्लास रूम, लैब, एग्जाम हाल, लायब्रेरी, कार्यालयीन उपयोग के लिए अलग-अलग भवन बनाए गये हैं। इसके अलावा 40+40 सीटर ब्याज एवं गल्र्स हॉस्टल तैयार हो रहा है। प्रायोगिक खेती का काम भी परिसर में जारी है। आगे चलकर यहां बीज अनुसंधान, फसलों में होने वाली कीटव्याधी के कारण एवं नियंत्रण की दिशा में काम किया जाएगा।।

एग्रीकल्चर कॉलेज कुरुद के लिए मिल का पत्थर साबित होगा- रविकांत
कुरुद नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रविकांत चन्द्राकर ने बताया कि धमतरी जिला कृषि प्रधान एवं सुनिश्चित सिंचाई वाला क्षेत्र है। विधायक अजय चन्द्राकर का सपना था कि जिले में एक एग्रीकल्चर कॉलेज खुले, अपने राजनीतिक कौशल एवं सामथ्र्य से उन्होंने इस असंभव सा लगने वाले  काम को पूरा कर जनादेश का सम्मान किया है। कुरुद के सर्वांगीण विकास का बीड़ा उठा चुके विधायक ने क्षेत्र में कृषि को बढावा देने के लिए नहर नालियों एवं विधुत वितरण व्यवस्था का जाल बिछाया है?। ए क्लास मंडी, उपमंडी एवं धान उपार्जन केन्द्रों का तगड़ा इंतजाम होने से किसानों ने उपज बेचने की परेशानी से मुक्ति पा ली हैं। अब कुरुद में कृषि महाविद्यालय खुलना एक मिल का पत्थर साबित होगा। 

कॉलेज खुलने से बढ़ेगा रोजगार एवं व्यापार- कृष्णकांत
विधायक प्रतिनिधि एवं भाजपा मंडल प्रभारी कृष्णकांत साहू ने बताया कि हमें अपने नेता की काबिलियत पर गर्व है, जिन्होंने दो दशक में क्षेत्र की दशा और दिशा ही बदल डाली। अपने निर्वाचन क्षेत्र में तीन पीजी कॉलेज, सेंटर आफ एक्सीलेंस आईटीआई, केन्द्रीय एवं नवोदय विद्यालय, हर्बल पार्क, 400 केवी पावर स्टेशन, 100 बिस्तर अस्पताल सिविल कोर्ट जैसे कामों की लंबी फेहरिस्त है। क्षेत्र में कृषि महाविद्यालय खुलने से अब जिले के बच्चों को शिक्षा हासिल करने दूर दराज जाने की जरूरत नहीं होगी।
स्थानीय लोगों को व्यापार एवं रोजगार का अवसर मिलेगा। क्षेत्रीय किसान भाई अब उन्नत एवं वैज्ञानिक विधि से खेती कर अपनी आय बढ़ा सकते हैं।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news