बलरामपुर

बसंत पंचमी पर राम कथा प्रवचन
14-Feb-2024 8:36 PM
बसंत पंचमी पर राम कथा प्रवचन

बच्चों को साध्वी डॉ. प्रज्ञा ने दिया आशीर्वाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज,14 फरवरी। अयोध्या में प्रभु श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के पावन उपलक्ष्य में समाजसेवी संस्था सागर मोती फाउंडेशन एवं नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के नेतृत्व में नगर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मांगलिक भवन में चल रहे श्री राम कथा के दरमियान आज  माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी त्योहार के मद्देनजर बच्चों के लिए राम कथा प्रवचन के पूर्व दोपहर में दो घंटे का विशेष प्रबोधन पूजन कार्यक्रम  किया गया। 

इस अवसर पर  हजारों की संख्या में उपस्थित बच्चों के द्वारा कथा वाचक साध्वी महंत डॉ. प्रज्ञा भारती के मार्गदर्शन में एक साथ वीणा धारणी माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई। बच्चों को साध्वी डॉ. प्रज्ञा भारती के द्वारा व्यास पीठ से आशीर्वाद देते हुए उन्हें कापी, पेन का भी वितरण  किया गया। इस अवसर पर महंत डॉ. प्रज्ञा भारती ने शिक्षा के साथ-साथ संस्कार पर जोर देते हुए बच्चों का माता-पिता के प्रति व्यवहार एवं आचरण को लेकर विस्तार से ज्ञान परक बातें कहीं।

साध्वी प्रज्ञा भारती के द्वारा हजारों बच्चों को एक साथ मां सरस्वती की पूजा विधि विधान से कराई गई, वहीं सभी बच्चों को व्यास पीठ से आशीर्वाद देते हुए कापी पेन का वितरण भी किया गया।

पीले रंग के वस्त्र पहन कर आए बच्चे
साध्वी प्रज्ञा भारती के द्वारा बच्चों के लिए सरस्वती पूजा के अवसर पर आयोजित विशेष प्रवचन के लिए विशेष तैयारी जहां की गई थी, वहीं हजारों बच्चे पीले वस्त्र पहनकर प्रवचन सुनने आए थे बच्चों को प्रसाद स्वरूप मीठे पीले चावल का वितरण किया गया।

राम कथा में सम्मिलित होने पहुंचे भाजपा नेता
रायपुर सहित सरगुजा संभाग से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग राम कथा सुनने पहुंच रहे हैं, वहीं कथा के सातवें दिन भाजपा के पूर्व संगठन महामंत्री राम प्रताप सिंह, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल मिश्रा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक हेमंत लाल नाग, जिला संघ चालक मनोज गुप्ता, जिला कार्यवाह उधम सिंह, नगर पंचायत राजपुर के अध्यक्ष धर्म सिंह, प्रदीप जायसवाल सहित अन्य लोग पहुंचे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news