धमतरी

बसन्त पंचमी पर पूजा-अर्चना, फाग गीत-नगाड़े से स्वागत
15-Feb-2024 3:41 PM
बसन्त पंचमी पर पूजा-अर्चना, फाग गीत-नगाड़े से स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 15 फरवरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं सम वैचारिक संगठन द्वारा शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर मां सरस्वती की विशेष पूजा-अर्चना कर बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया।

बुधवार शाम कारगिल चौक में दीप प्रज्जवलित कर ज्ञान, विद्या, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई। मान्यता है कि बसंत पंचमी से ही बसंत ऋतु की शुरुआत होती है। इस दरम्यान फाग गीत एवं नगाड़े के साथ बसंत का स्वागत किया गया। तत्पश्चात बसंत के आगमन पर फाग की मस्ती में नाच गाकर लोगों ने अपनी खुशियों का इजहार किया।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि कृष्णकांत साहू, जितेन्द्र चन्द्राकर, शशांक कृदत, वेदनाथ चन्द्राकर, नेमीचंद बैस, केशव चन्द्राकर, भूषण देवांगन, धनेश्वर निर्मलकर, डुगेश साहू, रामनरायण शर्मा, विकास चन्द्राकर,शिव निर्मलकर, प्रभात बैस, मूलचंद सिन्हा, रोशन ध्रुव, संतोष बैस, गिरीराज सोन, राजेन्द्र साहू, दुर्गेश यादव, पोषण साहू, जितेन्द्र सिन्हा, हरिश साहू, भारत, संजय चन्द्राकर, खिल्लू साहू आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news