राजनांदगांव

ऑनलाइन ट्रेडिंग में फंसे युवक ने गंवाए 11 लाख
17-Feb-2024 12:59 PM
ऑनलाइन ट्रेडिंग में फंसे युवक ने गंवाए 11 लाख

बीट क्वाईन ऑप्शन ट्रेडिंग कंपनी ने जाल में फांस कर की धोखाधड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 फरवरी।
शहर के रहने वाले एक युवक ने ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी के जरिये लाखों रुपए कमाने के चक्कर में हाथ रखे मोटी रकम को गंवा दिया। बसंतपुर पुलिस से पीडि़त युवक ने कंपनी के विरूद्ध शिकायत की है। ऑनलाइन ठगी के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक खंडेलवाल कॉलोनी के रहने वाले योगराज साहू को 2 जनवरी 2024 को बीट क्वाईन ऑप्शन ट्रेडिंग कंपनी की ओर से एक कॉल आया। जिसमें कंपनी द्वारा निवेश करने पर फायदा होने का झांसा दिया गया। 

बातचीत के दौरान पीडि़त कंपनी के झांसे में आ गया। इस दौरान पीडि़त ने अलग-अलग किस्तों में 11 लाख 30 हजार रुपए निवेश कर दिए। निवेश से पहले कंपनी की एक महिला योगराज साहू से निरंतर संपर्क में थी। निवेश से पूर्व पीडि़त को इस बात के लिए आश्वस्त किया गया कि 5 दिन के भीतर टैक्स और मूलधन समेत वापस रकम निकाल सकते हैं। पांच दिन बाद जैसे ही पीडि़त ने रकम निकालने की कोशिश, उसी दौरान कंपनी से फिर कॉल किया गया कि ऐसा करने पर टैक्स में भारी कटौती होगी। इस तरह योगराज साहू को लगातार कंपनी द्वारा छला गया। इस मामले में अब पीडि़त ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news