जशपुर

प्रश्न मंच सह सामान्य ज्ञान स्पर्धा, बच्चों ने लिया बढ़-चढक़र हिस्सा
18-Feb-2024 2:47 PM
प्रश्न मंच सह सामान्य ज्ञान स्पर्धा, बच्चों ने लिया बढ़-चढक़र हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 18 फरवरी।
मनोरा विकास खंड में शुक्रवार को संकुल केंद्र भीमसिला में विकासखंड शिक्षा अधिकारी के निर्देशन तथा  सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं विकास खंड स्रोत समन्वयक मनोरा के मार्गदर्शन में संकुल स्तरीय प्रश्न मंच सह सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 मुख्य अतिथि श्रवण कुमार बुनकर एवं विशिष्ट अतिथि बीईओ संजय कुमार पटेल एबीईओ एवं बीआरसीसी  तरुण कुमार पटेल, संकुल प्राचार्य संशोधन मिंज सीएसी मुनेश्वर राम यादव  प्रेम लाल बर्मन, रूपनारायण सिंह, सहायक शिक्षक, सूर्यप्रकाश भगत, जीवन लाल सारथी प्रधान पाठक की उपस्थिति में मां सरस्वती के छायाचित्र पर अगरबत्ती प्रज्ज्वलित कर पूजा-अर्चना के पश्चात प्राथ.शाला एवं माध्य.शाला भीमसिला के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।

संकुल क्षेत्र अंतर्गत आये विभिन्न स्कूल प्राथमिक विद्यालय घटगांव, भीमसिला,भीमसिला ब,खोंगा, बरटोली, बेलडीह, तलोरा, कंडोरा, माध्य. शाला. भीमसिला तथा माध्य. शाला कंडोरा सहित सभी बच्चों कक्षा 01 ली से 08 वी तक के बच्चों को तीन समूह में बाँटकर प्रश्न मंच सह सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसमें कक्षा 5 वीं से 8 वीं  कुल 29 बच्चों ने  इस प्रतियोगिता में भाग लिया , कुल प्रश्नों की  संख्या 42  जिसमें माध्यमिक शाला भीमसिला के कक्षा 7 वीं के छात्र मनोज राम ने कुल  पूर्णाक 42 में  से 34 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, छात्र विवेक कुमार कक्षा 6 वीं ने द्वितीय स्थान माध्यमिक शाला कंडोरा कक्षा 8 वीं के छात्र ईश्वर चंद्र पैकरा ने तृतीय स्थान  श्रीमान  बीईओ  एवं बीईओ ने कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों एवं शिक्षकों तथा उपस्थित अतिथियों को संबोधित करते हुए अपने उदबोधन में प्रश्न मंच के उद्देश्यों को बताया कि बच्चों में विभिन्न दक्षताओं का विकास , तार्किक शक्ति का विकास, अभिव्यक्ति कौशल एवं नेतृत्व  क्षमता का विकास होता हैं। 

सांस्कृतिक कार्यक्रम से प्रभावित होकर प्रतिभागी समूह  को 500 - 500 रुपये देकर पुरस्कृत किये  तथा  कार्यक्रम में संकुल स्तरीय शिक्षक सम्मान पुरस्कार 2022-23 हेतु उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार प्राथमिक स्तर  प्रेम लाल बर्मन उत्कृष्ट शिक्षक एवं  जाति प्रमाण पत्र 100 फीसदी पूर्ण रूपनारायण सिंह उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार -  शासकीय प्राथमिक शाला बेलडीह तथा माध्यमिक स्तर  चन्द्रशेखर भगत को उत्कृष्ट शिक्षक पुरुष्कार से सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किये। 

संकुल स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र / अन्य शासकीय गतिविधियों में सराहनीय योगदान देने वाले सभी  विद्यालय के शिक्षकों को मुख्य अतिथि श्रवण कुमार बुनकर उप सरपंच ग्राम पंचायत खोंगा के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया, जिसमें प्राथमिक शाला खोंगा प्रदीप सिंह घटगांव मिनी टोप्पो, तथा संकुल के सभी शिक्षकों को  प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया किया ।

संकुल स्तरीय प्रश्न मंच सह सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के सफल संचालन में संकुल के शिक्षकों जीवन लाल सारथी,सूर्यप्रकाश भगत, चन्द्रशेखर भगत, प्रेम लाल बर्मन, प्रदीप सिंह  रूपनारायण सिंह , सरिता , जगदीप राम तथा उपस्थित सभी शिक्षकों का सहयोग सराहनीय रहा।

कार्यक्रम में माइक संचालन  जीवन लाल सारथी के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में उपस्थित सभी बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन का भी व्यवस्था किया गया था। संकुल स्तरीय कार्यक्रम का समापन संकुल शैक्षिक समन्वयक श्री मुनेश्वर राम यादव जी के उदबोधन पश्चात  किया गया ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news