धमतरी

छत्तीसगढ़ी नाचा गम्मत
19-Feb-2024 2:27 PM
छत्तीसगढ़ी नाचा गम्मत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी,19 फरवरी।  नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक तीन स्थित रामनगर के रंग मंच में मड़ाई मेला के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ी नाचा गम्मत का आयोजन वार्डवासियों ने किया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक अंबिका मरकाम ,पूर्व विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव  ,लखन लाल ध्रुव, नगर  व्यवस्था समिति अध्यक्ष नंद यादव ,पूर्व सभापति बलजीत छाबड़ा, सचिन भंसाली ,पार्षद जितेंद्र ध्रुव, लक्ष्मी साहू,  डॉ. मिथिलेश साहू ,गजेंद्र वर्मा, नंदकुमार पांडे, भगवान श्री राम जी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

पूर्व विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने अपने बचपन के दोनों को याद दिलाते हुए वहां उपस्थित वार्ड वासियों से कहा कि पूर्व के जमाने में मोबाइल व अन्य मनोरंजन के साधन नहीं हुआ करते थे ,और गांव में मेला मड़ाई के उपलक्ष में यही नाच - गम्मत का आयोजन कराया जाता था ।जिसे हम सभी गांव वासी रात भर बैठकर इस गम्मत कॉमेडी कार्यक्रम का आनंद लेते थे । जो यह परंपरा बीच में विलुप्त हो गई थी ।जिसे आज इस वार्ड वासियों ने पुन: जीवित करने का प्रयास किया है। जिसके लिए  समस्त वार्ड वासी बधाई के पात्र है ।

विधायक अंबिका मरकाम ने कहा कि नाचा गम्मत के द्वारा  दर्शकों को गुदगुदाने वाले संवादों के बीच गंभीर विषयों पर विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से लोगों तक संदेश पहुंचाया जाएगा । ओडिशा से आए मोर मयारू गंगा नाच पार्टी एक नया संदेश देकर जाएगी और इस अवसरों पर इस तरह के आयोजन के लिए वार्ड वासियों को बधाई दी ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में रामनगर मंडली अध्यक्ष संतोष पटेल जीवाखान साहू ,हरीश यादव ,पूरन नेताम, भूपेंद्र साहू ,रोशन नगरची , बनवाली सेन ,जितेंद्र सेन, कमलेश ठाकुर ,कौशल यादव ,आदि वार्ड वासियों का सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news