रायपुर

व्यापमं ने प्रवेश के लिए परीक्षाओं की संभावित तिथि जारी की
20-Feb-2024 4:20 PM
व्यापमं ने प्रवेश के लिए परीक्षाओं की संभावित तिथि जारी की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 फरवरी।
छतीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापमं) ने राज्य के विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों एवं विषयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए  आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षाओं की संभावित तिथियां जारी कर दी है। तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, एनसीईआरटी तथा कृषि विभाग के शैक्षणिक सत्र 2024-25 में विभिन्न व्यावसायिक विषयों में प्रवेश के लिए व्यापम मई एवं जून माह में परीक्षाएं आयोजित की जाएगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्री. एमसीए एमसीए 24 तथा एम.एससी. नर्सिंग एमएससीएन  में प्रवेश के लिए परीक्षा की संभावित तिथि 30 मई 2024 रखी गई है। इसी तरह प्री. बीएड, प्री. डीएलडी, के लिए 2 जून , पीईटी एवं पीपीएचटी के लिए परीक्षा की संभावित तिथि 6 जून  होगी। बीएससी नर्सिंग, प्री बीए बीएड/प्री बीएससी बीएड के लिए 13 जून, पीएटी/पीव्हीपीटी प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 16 जून तथा पीपीटी प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 23 जून  है। 

उक्त प्रवेश परीक्षाओं के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी प्रतिभागियों से किसी भी प्रकार का परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news