रायपुर

डीपीआई के इस आदेश को शिक्षक तुगलक का बता रहे
20-Feb-2024 4:21 PM
डीपीआई के इस आदेश को  शिक्षक तुगलक का बता रहे

अब अवकाश लेकर ही संचालक से मिल सकेंगे शिक्षक या नेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 फरवरी।
  संचालक लोक शिक्षण यानी डीपीआई के एक आदेश को शिक्षक अपने वाट्सएप ग्रुप में तुगलक बताकर अपने नेताओं से विरोध करने का आग्रह कर रहे हैं । उनका कहना है कि 5साल में प्रमोशन नहीं कर पाए अब मिलने के लिए पहले डीईओ से अनुमति लेना होगा। आज ही सभी डीईओ को भेजे आदेश में कहा है कि डीपीआई के उच्च अधिकारियों से मुलाकात से पहले अनुमति लेने की अनिवार्यता की गई है। 

डीपीआई दिव्या मिश्रा ने अपने आदेश में कहा है कि संचालनालय में संचालक / उच्च अधिकारियों से मुलाकात करने सैकड़ों की संख्या में शिक्षक / कर्मचारियों का आते हैं। कोशिश होती है कि, उनकी समस्याओं का निराकरण करें। यह तथ्य संज्ञान में आया है कि, बहुत बड़ी संख्या में शिक्षक /कर्मचारियों का संचालनालय में आगमन बिना सक्षम उच्च अधिकारियों की अनुमति, और अवकाश स्वीकृति कराये बगैर ही होता है। जिससे विद्यालयों/ कार्यालयों में अव्यवस्था के साथ-साथ संचालनालय की भी कार्यालयीन व्यवस्था प्रभावित होती है।

संचालनालय में शिक्षक / कर्मचारियों के आगमन के संबंध में यह सुनिश्चित करें कि अधीनस्थ शिक्षक/कर्मचारी, संचालक / उच्च अधिकारियों से मुलाकात के पूर्व सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त करें ।सक्षम अधिकारी अवकाश स्वीकृति अनुमति देने के पूर्व सुनिश्चित करेंगे कि, संबंधित कर्मचारी / शिक्षक की समस्या संचालनालय शासन स्तर की है।शिक्षक / कर्मचारियों के प्रतिनिधि (संघ) के अधिकारी/कर्मचारी मुख्यालय छोडऩे के पूर्व जिला शिक्षा अधिकारियों से अनिवार्यत: अनुमति लें।

शिक्षक/कर्मचारी सक्षम अधिकारी की अनुमति/ सहमति के पश्चात् संचालक/उच्च अधिकारियों से प्रत्येक मंगलवार व गुरुवार को दोपहर 12बजे से 2 बजे के बीच मुलाकात कर सकेंगे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news