राजनांदगांव

स्वदेशी का प्रतीक स्वावलंबन और स्वावलंबन का प्रतीक स्वाभिमान - संतोष पांडे
23-Feb-2024 1:58 PM
स्वदेशी का प्रतीक स्वावलंबन और स्वावलंबन का प्रतीक स्वाभिमान - संतोष पांडे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 फरवरी।
स्वदेशी मेले के शानदार छठवें दिवस कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के तैलचित्र  पर माल्यार्पण कर एवं दीप जलाकर की गई। स्वागत समिति के अध्यक्ष विनोद डड्डा ने स्वागत भाषण दिया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि सांसद संतोष पांडे ने कहा कि स्वदेशी का प्रतीक स्वावलंबन है और स्वावलंबन का प्रतीक स्वभिमान। प्राचीन समय में उद्यमिता के कारण देश समृद्ध और स्वावलंबी थे, अब हजारों वर्षों के गुलामी के बाद लोगों का स्वभिमान जागा है और लोग पुन: स्वदेशी मेले के जरिय स्वावलंबन की संकल्पना को सकार करने लगे हैं। 

सांसद ने कहा कि 21वीं सदी में लोगों का स्वभिमान जागा है और स्वदेशी उद्यमिता के माध्यम से देश को समृद्ध करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर आगे बढ़ रहा है। वर्तमान में भारत देश विश्व की 5वां अर्थव्यवस्था के रूप में सामने आया है। उन्होंने स्वदेशी मेला में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों का पुरस्कार वितरण कर उत्साहवर्धन किया पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने कहा कि रामलला का संस्कार ही स्वदेशी है, प्राचीन समय में शहरों की सुविधा गांवों में थी, अब गांवों की सुविधा शहरों में आ गई है और लोग गांवों से शहरों की ओर अग्रसर होने लगे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत देश रक्षा क्षेत्रों में भी स्वदेशी को अपना लिया है यह गर्व की बात है। पूर्व सांसद प्रदीप गांधी ने कहा कि स्वदेशी मेले में स्वदेशी उत्पादों का विक्रय भी किया जा रहा है। मेला स्थल में प्रतिदिन विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जा रहे हैं। हजारों की संख्या में लोग परिवार के साथ प्रतिदिन यहां पहुंचकर स्वदेशी उत्पादों की खरीदी के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद ले रहे हैं। 

भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश पटेल, सचिन बघेल, संतोष अग्रवाल, गीता साहू, अजय भसीन, केएल टांडेकर सहित मेला समिति के सदस्य और आमजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भागचंद गिडिया व आभार प्रदर्शन कोमल सिंह राजपूत ने किया। उक्त जानकारी स्वदेशी मेला के प्रचार प्रसार प्रभारी रवि सिन्हा ने दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news