सूरजपुर

फुटबॉल : सिवान बिहार ने मारी बाजी
26-Feb-2024 7:44 PM
फुटबॉल : सिवान बिहार ने मारी बाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जरही/भटगांव, 26 फरवरी।
फुटबॉल कोल कप प्रतियोगिता 2024 का फाइनल मुकाबला ट्रायब्रेकर में  सिवान बिहार ने जीता। नगर पंचायत जरही के खेल परिसर जरही में चल रहे अखिल भारतीय फुटबॉल कोल कप का फाइनल मुकाबला में सिवान बिहार की टक्कर लक्ष्मीपुर अदानी की टीम से हुई। 
 
दोनों ही टीम के मध्य फाइनल मुकाबले में कड़ी टक्कर देखी गई। पहले हॉफ के खेल तक लक्ष्मीपुर अदानी की टीम ने 1 गोल कर बढ़त बनाया हुआ था, लेकिन सिवान बिहार की टीम भी लगातार दबाव बनाया हुआ था। दूसरे हॉफ के खेल में सिवान बिहार की टीम ने भी मौका मिलते ही गोल दागकर मुकाबले में बराबरी पर आ गई। इसके बाद दोनों टीमों में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। एक दूसरे पर दोनों टीमों ने अपना पूरा दमखम दिखाया।  मैच समाप्ति तक दोनो टीम बराबरी पर रही सिवान बिहार की टीम ने ट्रायब्रेकर में जीत हासिल की, जिसका हजारों की संख्या में दर्शकों ने लुत्फ उठाया।

अखिल भारतीय कोल कप फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले को जीतने वाली टीम सिवान बिहार को आयोजन समिति की तरफ से 51 हजार नगद और ट्राफी देकर सम्मानित किया वहीं उपविजेता टीम लक्ष्मीपुर अदानी की टीम को 31 हजार नगद और ट्राफी प्रदान किया।

फाइनल मुकाबले में मंच पर कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, पूर्व गृहमंत्री श्री रामसेवक पैकरा, पूर्व सांसद कमलभान सिंह, संजय सिंह,  सत्यनारायण सिंह, भाजपा मंडल महामंत्री अशोक गुप्ता, विश्वविजय सिंह तोमर जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा सरगुजा, दिनेश सिंह, राकेश शुक्ला, पुरन राजवाड़े,  नगर पंचायत जरही अध्यक्ष बीजू दासन,  प्रताप सिंह,  शिवब्रत सिंह, संदीप साहू, कृपा प्रजापति, लाल साय सिंह, दिलीप मंडल, सतीस तिवारी तिवारी,  रमेश गुप्ता, सुरेश पाटले, उदित ठाकुर,जेपीगुप्ता, मोहन सिंह, शशिरंजन इत्यादि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news