सूरजपुर

लूट के मोबाईल से आरोपी ने मांगी थी फिरौती की रकम
26-Feb-2024 7:50 PM
लूट के मोबाईल से आरोपी ने मांगी थी फिरौती की रकम

  बालक का अपहरण कर हत्या, 2 गिरफ्तार  
 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 

सूरजपुर, 26 फरवरी। 28 दिनों से लापता प्रतापपुर के रिशु कश्यप का शव बरामद होने के मामले में जहां आज पूरा प्रतापपुर सुलगता रहा, वहीं इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ज्ञात हो कि थाना प्रतापपुर निवासी अशोक कुमार कश्यप ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 29 जनवरी की  शाम करीब 4 बजे उसका 10 वर्षीय बेटा रिशु खेलने के लिये जा रहा हूं कहकर घर से निकला था जो शाम करीब 5 बजे तक घर वापस नहीं आया। शंका जताई थी कि बालक को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर अपने साथ ले गया है।

पतासाजी दौरान प्रार्थी के मोबाईल नम्बर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर बालक को अपने कब्जे में होना बताते हुए फिरौती की मांग किया। जिसके कॉल का वाईस रिकार्डिंग प्रार्थी के पेश करने पर जब्त किया गया है। बाद अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के घर में फिरौती के संबंध में धमकी भरी एक चि_ी  दिनांक 14-15 फरवरी के दरमियानी रात एवं एक चि_ी व फिरौती के कॉल करने में इस्तेमाल किया गया आई टेल कम्पनी का की-पैड मोबाईल छोडऩे से प्रार्थी के पेश करने पर दोनों चि_ी एवं मोबाईल को जब्त किया गया। 

मुखबिर से सूचना मिली कि अपहृत बालक के पड़ोसी शुभम सोनी उर्फ गोलू एवं विशाल ताम्रकर की गतिविधि संदिग्ध है, दोनों के मोबाईल नम्बरों के सीडीआर का अवलोकन कर दोनों को तलब कर कड़ाई से पूछताछ की।

 दोनों ने बताया- फिरौती के लिए 29 जनवरी को बालक का प्रतापपुर कॉलेज रोड पुल के पास से अपहरण कर मोटर सायकल से ग्राम करसी प्रेममारा जंगल ले गये, जहां रात होने पर अपहृत बालक के द्वारा घर ले जाने का जिद करने से विशाल ताम्रकर डण्डा से बालक के सिर में मारा, जिससे उसकी मौके पर मृत्यु हो गई।फंसने के डर से शव को प्रेममारा जंगल करसी में पत्थर खोह पर अपने मोटर सायकल से पेट्रोल निकाल कर जलाकर घर वापस आ गये। 

शव को जलाने के दो दिन बाद विशाल ताम्रकर बुलेट मोटर सायकल से पुन: प्रेममारा जंगल जाकर मृतक बालक के जले हुए हड्डियों के टुकड़ों को जंगल घटना स्थल के पास ही अलग-अलग जगह फेंक दिया। 

8 फरवरी को शुभम सोनी उर्फ गोलू अम्बिकापुर जाकर लटोरी रोड से एक व्यक्ति का मोबाईल लूटकर ले गया और उसी लूट के मोबाईल से अशोक कश्यप के मोबाईल नम्बर पर फिरौती के लिए कॉल करने लगा तथा शुभम सोनी फिरौती के लिए धमकी भरा चि_ी लिखकर प्रार्थी के घर फेंकने लगा।

 ग्राम करसी प्रेममारा जंगल पत्थल खोह पहुंचकर आरोपियों के निशानदेही पर जंगल का बारीकी से सर्च कराया गया जो मृतक के कपड़ों का जला अवशेष, प्लास्टिक बोतल का अवशेष, 1 जोड़ी चप्पल, मृतक के खोपड़ी एवं शरीर के अन्य भागों के हड्डियों के जले अवशेष बरामद हुआ।
 
आरोपी विशाल ताम्रकर के निशानदेही पर मृतक का एक जोड़ी चप्पल, घटना में प्रयुक्त डण्डा, जले हुए कपड़े के अवशेष, प्लास्टिक का पानी बोतल के अवशेष, राख,  मोटर सायकल क्रमांक सीजी 15 डीजे 5130 एवं विवो कम्पनी का मोबाईल जब्त किया गया है एवं आरोपी शुभम सोनी उर्फ गोलू से उसका स्वाभाविक लेख, वाईस सैम्पल एवं उसका मोबाईल जब्त किया गया है, प्रकरण में धारा 364(क), 302, 201, 120(बी) भादसं. जोड़ी गई है। आरोपी शुभम सोनी उर्फ गोलू, विशाल ताम्रकार दोनों निवासी वार्ड क्र. 04 प्रतापपुरको गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा गया है।

आईजी सरगुजा रेंज के द्वारा साईबर थाना अम्बिकापुर सरगुजा के साइबर टीम से एसआई प्रसाद सिन्हा, विवेक खलखो, आरक्षक कुन्दन शर्मा, अंशुल शर्मा को मामले में जल्द तकनीकी सहयोग के लिए भेजा था साथ ही जिले के साईबर टीम के एएसआई राकेश यादव, आरक्षक रोशन सिंह व युवराज यादव का भी विशेष सहयोग रहा।

उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल, एसडीओपी प्रतापपुर अरूण नेताम स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर पूरी कार्यवाही में मार्गदर्शन दिया गया साथ ही कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, थाना प्रभारी चंदौरा प्रमोद पाण्डेय, चौकी प्रभारी लटोरी सुनील सिंह, चौकी प्रभारी खडग़वां योगेन्द्र जायसवाल, चौकी प्रभारी चेन्द्रा संतोष सिंह, एएसआई हरिशंकर तिवारी, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, मनोज केरकेट्टा, रामाधीन श्यामले, भुपेन्द्र पोर्ते, विनोद परीडा, आनंद प्रकाश एक्का, विशाल मिश्रा, संजय यादव, महिला प्रधान आरक्षक सरिता टोप्पो, आरक्षक अखिलेश पाण्डेय, इन्द्रजीत सिंह, राजेश तिवारी, अवधेश कुशवाहा, अरविन्द पाण्डेय, पुष्पेन्द्र राजवाड़े, नन्दकिशोर राजवाड़े, शोभनाथ कुशवाहा, भीमेश आर्मो, निशांत टोप्पो, विरेन्द्र कुजूर, अपील चौधरी, निरंजन एक्का, अभिमन्यू पैकरा, विनोद प्रताप सिंह व मनोज राय सक्रिय रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news