सूरजपुर

बच्चे की अगवा कर हत्या, अभी भी प्रतापपुर में भारी आक्रोश
27-Feb-2024 9:05 PM
बच्चे की अगवा कर हत्या, अभी भी प्रतापपुर में भारी आक्रोश

आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने अड़े लोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर,  27 फरवरी। रिशु हत्याकांड को लेकर अभी भी प्रतापपुर में भारी आक्रोश है। लोग आरोपियों को फांसी देने की मांग सहित उसके घर में बुलडोजर चलाकर घर को तोडऩे की मांग को लेकर निरंतर कई प्रकार के प्रदर्शन चक्काजाम कर रहे हैं।

नगर में आक्रोश रैली सहित पुलिस और आम जनता की कई बार झड़प होते देख प्रतापपुर क्षेत्र पूरा पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। भारी संख्या में पुलिस बल नगर चप्पे-चप्पे पर तैनात है।

आज भी स्वयं से कुछ व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा। जिनके द्वारा प्रतिष्ठानों को कुछ खुला रखा गया था, वह भी शाम 4 बजे होने वाली बैठक में अपने प्रतिष्ठानों को बंद करके फिर से धरना प्रदर्शन सहित हत्यारों को फांसी की मांग व शासकीय भूमि नगर पंचायत में आरोपी के बने अवैध घर को तोडऩे की मांग की। इसके अलावा शासन के द्वारा  25 लाख रुपए की सहायता राशि सहित शासकीय नौकरी की मांग के साथ-साथ आज उग्र प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है।

मामले की गंभीरता को लेकर कमिश्नर, सूरजपुर कलेक्टर, एसपी सहित उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में प्रतापपुर एसडीएम दीपिका नेताम व तहसीलदार ने मकान को तोडऩे के लिए उक्त आरोपियों सोनू, आरोपी विशाल ताम्रकार पिता राजेंद्र ताम्रकार उर्फ कोल्हुवा,शुभम सोनी उर्फ गोलू पिता कमलेश सोनी सहित इनके अगल-बगल के चार रिश्तेदारों का घर तोडऩे का नोटिस कायम करते हुए विभागीय कार्रवाई की गई है।

शव के अवशेष को ढूंढने परिजन भी पहुंचे जंगल
आज जंगल में जाकर परिजनों ने भी रिशु कश्यप के शव को ढूंढने का लगातार 5 घंटे प्रयास किया, हालांकि आधा जला शरीर का कुछ अंग अवशेष पुलिस को प्राप्त हुए हैं। पुलिस जिसको अपने कब्जे में रखी हुई है।

अंतिम संस्कार के लिए शव के बाकी अवशेष को परिजन ढूंढते रहे। हालांकि फिर से पुलिस ने कहा कि हम लोगों का साथ आप लोगों के साथ है हम लोग भी आप लोग के साथ फिर से मौके पर चलेंगे। मौके पर परिजन ने जब घटनास्थल को देखा तो आंखों से आंसू निकल गए। इस घटना से आक्रोशित न सिर्फ पुरुष बल्कि महिलाएं व बच्चे भी नगर में रैली निकाल कर प्रदर्शन कर रहे हैं।

राजस्व अफसरों के ढुलमुल रवैया से आक्रोश
राजस्व अधिकारियों के ढुलमुल रवैया की वजह से नगर में भारी आक्रोश है, क्योंकि नगर पंचायत प्रतापपुर के द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष पार्षद समस्त अधिकारियों की बैठक के बाद में परिषद में यह निर्णय लिया गया कि अवैध कब्जा से तत्काल आरोपियों को हटाना होगा, जिसकी लिखित शिकायत सहित नगर पंचायत के माध्यम से राजस्व अधिकारियों को प्रकरण सौंपा गया है, परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर नगर में आक्रोश का माहौल है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news