जशपुर

उद्यानिकी कॉलेज के विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
28-Feb-2024 2:24 PM
उद्यानिकी कॉलेज के विद्यार्थियों ने  निकाली मतदाता जागरूकता रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 28 फरवरी।
नेहरू युवा केन्द्र केन्द्र संगठन द्वारा जशपुर जिले में विभिन्न विकासखण्डों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जिसमें पत्थलगांव विकासखण्ड के गौरव गुप्ता द्वारा नगर पंचायत कोतबा में महात्मा गांधी उद्यानिकी महाविद्यालय के खेल प्रांगण में बच्चों के साथ जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने और मत का उपयोग करने का संदेश दिया गया।

इसके साथ ही शपथ ग्रहण करवाकर अपने मत सही तरीके से उपयोग करने का संदेश दिया गया इसके पश्चात महाविद्यालय के बच्चों के बीच मतदाता जागरूकता विषय को लेकर पोस्टर प्रतियोगिता का और विकासखण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में महाविद्यालय के मैदान में बच्चों के साथ कबड्डी रिले रेस रस्साकस्सी पिटटठुल चार खेलों का आयोजन किया गया जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संचालित कराने में महात्मा गांधी उद्यानिकी महाविद्यालय कोतबा के सभी स्टाफ गण और कर्मचारियों की भूमिका सराहनीय रही वहीं निर्णायक के रूप में मुख्य रूप से आसनत प्रेरणा मिंज केशव खुंटिया आशीष सिन्हा अरविंद कुमार साय और मुक्तिलता तिर्की जी का योगदान रहा पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वंशिका फ्रांसिस द्वितीय स्थान निशांत सिंह और तृतीय स्थान खुशबू पानी ग्राही ने प्राप्त किया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news