धमतरी

लॉर्ड बेडेन पावेल की जयंती चिंतन दिवस के रूप में मनी
28-Feb-2024 4:18 PM
लॉर्ड बेडेन पावेल की जयंती चिंतन दिवस के रूप में मनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 28 फरवरी।
स्थानीय संध धमतरी द्वारा चिंतन दिवस का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर रुद्री में किया गया, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन विकसित भारत मे युवाओं का योगदान विषय रखा गया।

अतिथि के रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी अमित तिवारी  ने स्काउट गाइड को बताया कि वह किस प्रकार से भारत को विकसित देश बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं। ललित सिन्हा  बी आर सी ने स्काउट गाइड को अनुशासन का पर्याय बताया। नेतू राम यादव अध्यक्ष, विजय कुमार साहू चेयरमैन ने कहा कि स्काउट गाइड समाज की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाते हैं। 

गणेश प्रसाद साहू जिला उपाध्यक्ष, मोहित राम बनपेला ब्लॉक सचिव, भारत लाल साहू वरिष्ठ स्काउटर, राम कुमार साहू प्राचार्य, सहसचिव सोहनलाल साहू, मंजूषा साहू जिला संगठन आयुक्त गाइड ने लॉर्ड बेडेन पावेल के जीवन पर और स्काउट गाइड के आदर्शों पर प्रकाश डाला, रजनीगंधा जगताप, हेमंत साहू ,दुर्वेश  मंडावी गौकरण यादव ,गोविंद साहू ,प्रतिभा रानी रॉबर्ट, सारिका, श्वेता गजेंद्र परमेश्वर, साहू टुकेश्वरी,दीनानाथ विभिन्न विद्यालयों के स्काउटर और गाइडर एवं स्काउट गाइड उपस्थित रहे। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन  सोहनलाल साहू एवं आभार प्रदर्शन मोहित राम बनपेला ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news