सरगुजा

डीएसपी से दुव्र्यवहार,भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी की मांग को ले युवा कांग्रेस ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
28-Feb-2024 10:52 PM
डीएसपी से दुव्र्यवहार,भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी की मांग को ले युवा कांग्रेस ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 28 फरवरी। डकैती के आरोपित भाजपा कार्यकर्ता को छुड़ाने के लिए अम्बिकापुर विधायक के भाई द्वारा प्रशिक्षु डीएसपी से दुव्र्यवहार और धमकी के मामले में आरोपित भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।

युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष विकल झा के नेतृत्व में युवक कांग्रेसियों ने पुलिस अधीक्षक को को ज्ञापन सौंप कर कहा कि इंटरनेट मीडिया में प्रसारित वीडियो में लखनपुर थाना में घुसकर विधायक के बड़े भाई प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक जो कि लखनपुर थाना प्रभारी भी थे, उनसे दुव्र्यवहार करते, धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं।

विधायक के भाई अमेरा खदान में डकैती के आरोपी भाजपा कार्यकर्ता को छुड़ाने के लिए पुलिस पर दबाव बना पुलिस कर्मियों को शासकीय और पदीय दायित्व का निर्वहन करने से रोक रहे थे। समाचार माध्यमों से यह भी पता चला कि पुलिस कर्मियों से दुव्र्यवहार करने वालों पर कानूनी कार्रवाई न कर प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक को ही थाना प्रभारी के पद से हटा दिया गया है। इस तरह के कृत्य सेअपराधियों का मनोबल बढ़ा है।

युवक कांग्रेसियों ने विधायक के भाई पर कानून सम्मत कार्रवाई की मांग की है। जल्द कार्रवाई न होने पर युंकइयों ने  बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने वालो में आशीष वर्मा, दिनेश शर्मा, रजनीश सिंह,उत्तम राजवाड़े,अविनाश ठाकुर, विकास केशरी,आकाश अग्रहरि, हिमांशु अग्रवाल,सतीश घोष,केदार यादव सहित युवक कांग्रेस कार्यकर्ता  शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news