सरगुजा

युवा कांग्रेस ने आईजी को सौंपा ज्ञापन
28-Feb-2024 10:54 PM
युवा कांग्रेस ने आईजी को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 28 फरवरी। भारतीय युवा कांग्रेस आरटीआई विभाग के स्टेट चेयरमैन हिमांशु जायसवाल ने सरगुजा आईजी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

 ज्ञापन में बताया कि आपराधिक गतिविधियां की रफ्तार अचानक से बढ़ गई है और इसमें संलिप्त अधिकांश युवा वर्ग से हैं, जिससे सरगुजा संभाग में भय का माहौल बना हुआ है।

अंबिकापुर शहर में  विभिन्न स्थानों पर अड्डा बना कर नशाखोरी में युवा लिप्त हंै, उन जगहों को चिन्हांकित करके गश्त के साथ कार्रवाई करने के लिए टीम बनाया जाए।  महाविद्यालय के ग्राउंड आदि जगह पर पान ठेला, ढाबा या छोटे जंगल में नशा के साथ उद्दंड मचाने वाले युवाओं का गैंग बैठा होता है, जिसमें जुआ सट्टाबाजी आदि चलते रहता है, इन जगहों पर कार्रवाई की मांग की। साथ ही सरगुजा संभाग में समस्त जिले के सीमा में चेकिंग करते हुए उन गुप्त अड्डा के पहचान की जाए, जहां इन तरह के युवाओं का अड्डा बन चुका है, जहां से हर अपराधिक गतिविधियो की प्लानिंग की जाती है, उनके रोकथाम के लिए विशेष टीम बनाई जाए।

ज्ञापन सौंपने वालों में युवा कांग्रेस आरटीआई विभाग के चेयरमैन हिमांशु जायसवाल, एनएसयूआई विधानसभा अंबिकापुर अध्यक्ष आशीष जायसवाल, धीरज गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता,अंकित जायसवाल,वैभव पांडे,अतुल यादव,ऋषभ आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news