सरगुजा

मेडिकल बिल पास करने पैसे लेने का आरोप
28-Feb-2024 10:55 PM
मेडिकल बिल पास करने पैसे लेने का आरोप

प्रदेश स्वास्थ्य कर्म.संघ ने की सीएमएचओ से शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 28 फरवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने आनंद सिंह यादव सहायक ग्रेड-3 पर शासकीय कर्मचारियों से मेडिकल बिल पास कराने के बदले पैसा लेने का गंभीर आरोप लगाया है। संघ के जिला अध्यक्ष धनेश प्रताप सिंह इसकी लिखित शिकायत संभागीय संयुक्त संचालकस्वास्थ्य सेवाएं,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अंबिकापुर सहित अन्य को की है।

लिखित शिकायत में कहा गया है कि संघ को लम्बे समय से मेडिकल बिल पास करने के बदले कार्यालय द्वारा पैसे लेने का शिकायत प्राप्त हो रही थी, 26 फरवरी को किरण एक्का, ए.एन.एम. कुन्दीकला, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, धौरपुर के द्वारा संघ एवं विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी धौरपुर, को पत्र प्रेषित कर अवगत कराया गया है कि जून 2023 में पति के इलाज चिकित्सा प्रतिपूर्ती बिल जमा किया गया था।

आनंद सिंह यादव, सहायक-3 (शाखा प्रभारी चिकित्सा प्रतिपूर्ती) के द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार बुलाया गया तथा बताया गया कि 40000 / रू. (चालीस हजार रूपये) देना पड़ेगा। किरण एक्का, एएनएम के द्वारा पैसे दे दिया गया,आज दिनांक तक संबंधित का बिल भुगतान नहीं हो पाया। जिस संबंध में संबंधित द्वारा बिल पास कराने अथवा पैसा वापस कराने का निवेदन किया गया है।

संघ ने कहा कि शासकीय कर्मचारियों द्वारा इलाज में होने वाले खर्च का पैसा, कर्मचारियों द्वारा संबंधित अस्पताल/संस्था को भुगतान करने के पश्चात चिकित्सा प्रतिपूर्ती बिल शासन के नियमानुसार जमा किया जाता है, चिकित्सा प्रतिपूर्ती बिल पास करने के बदले पैसा लिया जाना चिन्तनीय एवं आपत्तिजनक है, साथ ही साथ कर्मचारियों का शोषण तथा मानवीय दृष्टि से मानवता को शर्मशार करने वाला कृत्य भी है।

चिकित्सा प्रतिपूर्ती बिल पास करने के बदले / किसी भी शासकीय कार्य में पैसों का मांग करना भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है। पूरे मामले में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने जांच एवं कार्रवाई की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news