सरगुजा

सोशल मीडिया में हथियारों की रील अपलोड, सख्त हिदायत
28-Feb-2024 10:55 PM
सोशल मीडिया में हथियारों की रील अपलोड, सख्त हिदायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 28 फरवरी। सोशल मीडिया मे हथियारों की रील अपलोड कर डर उत्पन्न करने के मामले में सरगुजा पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। आरोपी को कड़ी हिदायत देते हुए समझाइश भी दी गई है।

ज्ञात हो कि विगत दिनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम में एक युवक आकाश कश्यप के द्वारा दो रील अपलोड गए थे, जिसमें पिस्टल और तलवार का प्रदर्शन किया गया था। तत्सम्बन्ध में युवक को थाना गांधीनगर तलब कर मामले के सम्बन्ध में पूछताछ की गई।

 युवक द्वारा अपना नाम आकाश कश्यप  गांधीनगर का होना बताया एवं पिस्टल के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर बताया कि पिस्टल युवक का नहीं है। युवक द्वारा यूट्यूब से एक वीडियो को डाउनलोड कर लोगो को प्रभावित करने के आशय से रील के रूप में अपलोड कराना बताया तथा तलवार के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर बताया कि  एक शादी समारोह में शामिल होने गया था, जहां शादी रस्म में इस्तेमाल की जाने वाली तलवार को पकडक़र फोटो लिया था, जिसे रील में प्रयोग किया गया था।

उपरोक्त युवक के इंस्टाग्राम सोशल मीडिया में रील डालने से आमनागरिकों में रोष, भय उत्पन्न होने पर एवं आपराधिक गतिविधि होने की प्रबल आशंका पर थाना गांधीनगर मे युवक के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही 151/107-116 (3) द.प्र.सं. के तहत कार्रवाई करते हुए कड़ी हिदायत देते हुए सख्त समझाइश दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news