सरगुजा

सर्पदंश पीडि़त को तत्काल आपातकालीन सुविधा
29-Feb-2024 10:53 PM
सर्पदंश पीडि़त को तत्काल आपातकालीन सुविधा

 डायल 112 टीम को प्रशस्ति पत्र देकर किया प्रोत्साहित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,29 फरवरी। सरगुजा पुलिस द्वारा जिले में आमनागरिकों को त्वरित आपातकालीन सहायता उपलब्ध कराने हेतु डायल 112 वाहन का सुचारु रूप से संचालन किया गया जा रहा है। डायल 112 आपातकालीन वाहन में ड्यूटी में तैनात पुलिस टीम को किसी भी मामले की सूचना प्राप्त होने पर शीघ्रता से घटनास्थल पहुंचकर पीडि़तों को सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

5 नवम्बर 2023 कों थाना कमलेश्वरपुर छेत्र अंतर्गत संचालित आपातकालीन वाहन डायल 112 कमलेश्वरपुर शेर 01 को जरिये सेंट्रलाइज्ड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर रायपुर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चम्परवा कमलेश्वरपुर में एक व्यक्ति को विषैले सांप ने काट लिया है, जिसे तत्कालीन स्वास्थ्य सेवा एवं ईलाज की आवश्यकता है।

सर्पदंश की सूचना पर ड्यूटी मे तैनात आरक्षक क्रमांक 727 निर्मल तिग्गा एवं वाहन चालक कीर्ति सिंह द्वारा शीघ्रता से कार्यवाही कर दिए गए इवेंट मे रवाना होकर तत्काल घटनास्थल चम्परवा कमलेश्वरपुर पहुंचकर पिडि़त कों आपातकालीन सुविधा प्रदान करते हुए नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया एवं सर्पदंश से पीडि़त व्यक्ति कों उचित स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की गई।

 ड्यूटी में तैनात आरक्षक एवं वाहन चालक की शीघ्रतम कार्यवाही से पिडि़त कों समय पर इलाज की सुविधा प्राप्त हुई, जिससे पीडि़त को सर्पदंश के पश्चात बचाया जा सका हैं। उपरोक्त मामले में डायल 112 ड्यूटी में तैनात आरक्षक एवं वाहन चालक को सराहनीय सेवा के फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा 300/- नगद ईनाम एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा कर्मचारियों कों भविष्य मे भी लगातार उत्कृष्ट कार्य कर आमनागरिकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने की समझाइश दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news