रायपुर

चोरी के बाद जेवर जबलपुर के बैंक में गिरवी रखा, गिरफ्तार
01-Mar-2024 4:10 PM
चोरी के बाद जेवर जबलपुर के बैंक में गिरवी रखा, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 मार्च।
एक माह पहले एक्टिवा की डिग्गी से  जेवर, मोबाइल चोरी करने वाले जबलपुर के  युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरी के जेवर उसने जबलपुर के निजी बैंक में गिरवी रखे थे। पुलिस ने उसे वहां ले जाकर बैंक से छुड़ाया।

दुर्गा प्रोविजन स्टोर के पीछे ठाकुर गली लक्ष्मी नगर थाना टिकरापारा निवासी पूजा मालु पति आशीष मालु ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार  24 जनवरी 24 को 6  सोने, 1 चांदी की अंगुठी एवं 1 मोबाईल फोन जुमला किमती 46000 रूपये को एक्टीवा के डिक्की से कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया ।  24 फरवरी 24 को  प्रतीक सोनी  उम्र 36 साल सा. विजय नगर लमती म.न. 08 कचना सिटी महर्षि विद्यालय के पीछे थाना गोहलपुर जबलपुर म.प्र. हाल पता जागृति नगर बीरगांव उरला  को संदिग्ध हाल में पंडरी कपडा मार्केट मे मिलने पर कडाई से पूछताछ की। उसने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी द्वारा चोरी के 6 नग सोने के अंगुठी को मण्णपुरम गोल्ड लोन बैंक जबलपुर विजय नगर मे गिरवी रखना बताया। उसे   जबलपुर विजय नगर ले जाकर गिरवी रखे 6 सोने की अंगुठी को जप्त किया गया है। उसने अन्य इलाकों में  भी चोरी करना बताया है जिसकी  विवेचना की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news