सरगुजा

डीके सोनी को डायनेमिक एडवोकेट ऑफ द ईयर का अवार्ड
01-Mar-2024 8:52 PM
डीके सोनी को डायनेमिक एडवोकेट ऑफ द ईयर का अवार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर, 1 मार्च।
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस  तथा छत्तीसगढ़ के पूर्व चीफ जस्टिस अनंग कुमार पटनायक के कर कमलों से डीके सोनी को डायनेमिक एडवोकेट ऑफ़ द ईयर का अवार्ड मिला है। यह अवार्ड दिल्ली के लीमैन ट्री होटल गुरुग्राम में मिला।

डी के सोनी का कहना है कि यह अवार्ड उनके द्वारा किए जा रहे गरीबों के हित में और सामाजिक न्याय के क्षेत्र के कार्य को करने की प्रेरणा देता है तथा हिम्मत बढ़ता है और भविष्य में आगे और तेज गति से गरीबों के न्याय व्यवस्था में मदद कर सामाजिक और जनहित के कार्य को करने प्राथमिकता  दिया जाएगा।

ज्ञात हो कि सरगुजा अंबिकापुर से आने वाले सामाजिक कार्यकर्ता डीके सोनी जो पेशे से अधिवक्ता भी हैं, उनके द्वारा हमेशा से  न्याय में देरी एवं गरीबों के लिए कानूनी लड़ाई लडऩे तथा विभिन्न क्षेत्र में समाजसेवा हेतु अनेक उत्कृष्ट कार्य किए गए हैं।

श्री सोनी आमजन एवं गरीबों के लिए न्याय व्यवस्था को सुदृढ़, सुगम और शीघ्र न्याय प्रदान करने हेतु अपनी संस्था सरगुजा सोसाइटी फॉर फास्ट जस्टिस के माध्यम से हमेशा जमीनी एवं कानूनी लड़ाई लड़ते रहे हैं। श्री सोनी छत्तीसगढ़ राज्य में उपभोक्ता हितों के संरक्षण और पीडि़त उपभोक्ताओं को न्याय दिलाने हेतु उपभोक्ता आयोग में अध्यक्ष, सदस्य और कर्मचारियों की नियुक्ति, आधारभूत संरचनाओं के निर्माण तथा ई फाइलिंग जैसे बुनियादी व्यवस्थाओं के लिए जमीनी स्तर पर विरोध प्रदर्शन सहित आरटीआई के माध्यम से स्थिति स्पष्ट कर माननीय उच्च न्यायालय से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक लड़ाई लड़े,  जिनमें उनको सफलता भी मिली और सरगुजा उपभोक्ता आयोग में अध्यक्ष और सदस्य की नियुक्ति भी की गई।

इसी प्रकार सरकारी विभागों में हो रहे भ्रष्टाचार और गड़बडिय़ों को लेकर अनेकों मामले उठाते रहे हैं तथा कई भ्रष्ट अधिकारियों, ठेकेदारों के विरुद्ध अपराध भी पंजीबद्ध कराया गया है तथा शासन हित में कार्य कर रहे हैं।

जिसको लेकर किटक्राफ्ट प्रोडक्शन के द्वारा फेमस 60 अंडर 60 अवार्ड 2024 के लिए पूरे देश से अलग अलग क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वालो का नॉमिनेशन मंगाया गया था, जिसमें डी के सोनी के द्वारा सरगुजा सहित छत्तीसगढ़ राज्य में छत्तीसगढ़ राज्य में अधिवक्ता के रूप में अच्छा कार्य लगातार करने के संबंध में डी के सोनी के द्वारा पूरे दस्तावेजों के साथ अपना नॉमिनेशन भेजा गया, जिसमें डीके सोनी का आवेदन चयन समिति के द्वारा साक्षात्कार लेने के उपरांत स्वीकार कर उन्हें दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस तथा छत्तीसगढ़  उच्च न्यायालय के पूर्व चीफ जस्टिस अनंग कुमार पटनायक और पूर्व मेजर जनरल संजय सोई के करकमलों से अवार्ड लेने हेतु बुलाया गया।

दिल्ली के उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से केजी बालाकृष्णन पूर्व चीफ जस्टिस सुप्रीम कोर्ट क्रिकेटर मदनलाल 1983 वल्र्ड कप,  प्रो सुबहा राजन सीनियर फेलो द इमैजिंडिया न्यू दिल्ली तथा जॉर्ज कोचुपुरकल चेयरमैन ग्लोबल चेंबर ऑफ कंज्यूमर राइट्स उपस्थित थे। उक्त अवार्ड डीके सोनी को मिलने से उनके मित्रों, और अधिवक्ताओं, तथा गरीब तबके के आम आदमी में खुशी का माहौल है। अब तक श्री सोनी को 21 अवार्ड मिल चुका है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news