कोण्डागांव

68 हजार से अधिक बच्चों को पिलाई पोलियो की खुराक
04-Mar-2024 10:38 PM
68 हजार से अधिक बच्चों को पिलाई पोलियो की खुराक

कोंडागांव, 4 मार्च। राष्ट्रव्यापी पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को जिले में 68 हजार 16 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। आयुष्मान आरोग्य मंदिर कोपाबेड़ा में कोंडागांव कलेक्टर कुणाल दुदावत द्वारा 5 दिन के बच्चे को पोलियो का ड्राप पिलाकर जिले में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके सिंह, नोडल अधिकारी डॉ रूद्र कश्यप, बीएमओ डॉक्टर दिव्या तिवारी, बीपीएम नीरज सोरी, महामारी रोग विशेषज्ञ झम्मन वर्मा, बीईटीओ सुनीता सरकार सहित यूनिसेफ से प्रियंका वर्मा, एमआई से चंद्रजीत सिंह व बड़ी संख्या वार्डवासी एवम बच्चे उपस्थित थे।

पल्स पोलियो अभियान को लेकर पालकों में उत्साह दिखाई दिया और वे सुबह से ही अपने बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र तथा पोलियो बूथ ले जाकर बच्चों को को पोलियो की खुराक पिलाते हुए दिखाई दिए। इस अभियान के तहत कोंडागांव जिले में कुल 789 बूथों में 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई । वहीं जिले के पांचों विकासखंड में अनुमानित लक्ष्य अनुसार 74,110 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य था। रविवार 3 मार्च को किसी कारण बस छूटे हुए बच्चों को दूसरे एवं तीसरे दिन घर-घर जाकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा पोलियो की ड्रॉप पिलाई जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news