जशपुर

5 दुपहिया समेत चोरी का आरोपी गिरफ्तार
06-Mar-2024 9:02 AM
5 दुपहिया समेत चोरी का आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 5 मार्च। जशपुर पुलिस ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर 4 मोटरसाइकिल, 1 स्कूटी एवं 3  मोबाइल जब्त किया। चोरी का खुलासा करने में शामिल पुलिस अधि./कर्म. को पुलिस अधीक्षक ने इनाम देने की घोषणा की।

पुलिस के अनुसार 5 फरवरी को प्रार्थी जेल्स कुजूर को उसके परिचित दीपक के द्वारा अपना स्कूटी एवं 12,000 रू. को देकर अपने  रिश्तेदार के यहां सिमडा में पैसा पहुंचाने के लिए बोलकर भेजा था। सिमडा जाते समय प्रार्थी 10.00-10.30 बजे लोरो दोफा एन.एच., 43 रोड पर पहुंचा, तब उसे एक अज्ञात व्यक्ति ने लिफ्ट मांगा। जिसे लिफ्ट देने पर अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि चरईडांड तक छोड़ दो, 200 रू. का पेट्रोल डलवा दूंगा, कहने पर प्रार्थी उसे चरईडांड डीपाटोली दुकान के पास लेकर गया। जहाँ अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसका मोबाईल को बात करने के लिए मांगा, तब यह दे दिया। प्रार्थी बाथरूम करने कुछ दूर गया तो अज्ञात व्यक्ति इसका मोटर सायकल और मोबाईल को लेकर वहाँ से भाग गया।

मुखबिर की सूचना पर दुलदुला पुलिस ने अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये स्कूटी एक्टीवा क. सी.जी. 14 एम.एल. 8628 को घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की। आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया एवं बताया कि इस चोरी के अतिरिक्त उसके द्वारा कटघोरा चौक के पास से एक मोटर सायकल, मनेन्द्रगढ़ रोड भट्ठी के पास से मोटर सायकल, अम्बिकापुर प्रतापपुर नाका तथा घोराघाट सिसरिंगा घाट के पास एक -एक मोटर सायकल, जशपुर से दो मोबाईल चोरी किया। आरोपी से 3 मोबाईल तथा 4 मोटर सायकल,एक स्कूटी बरामद किया गया है। इसकी कीमत 2 लाख 80 हजार आंकी गई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया गया कि आरोपी अमरनाथ सोनी शराब पीने वाले स्थान में जाकर पहले अनजान व्यक्तियों से दोस्ती करता था, साथ में शराब का सेवन कर कुछ देर के लिए मोटरसाइकिल मांगता था फिर उनके मोटरसाइकिल को लेकर फरार हो जाता था।

आरोपी अमरनाथ सोनी उर्फ बिट्टु मलार जशपुर के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से 5 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news