कोण्डागांव

सामुदायिक पुलिसिंग, क्रिकेट स्पर्धा में कन्हारगांव की टीम विजेता
06-Mar-2024 9:20 AM
सामुदायिक पुलिसिंग, क्रिकेट स्पर्धा में कन्हारगांव की टीम विजेता

कोण्डागांव, 5 मार्च। थाना उरन्दाबेड़ा के परिसर ग्राउण्ड में मावा गिरदा कोण्डानार सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् तीन दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता लीग मैच 3  से 5 मार्च तक आयोजन किया गया था। जिसमें थाना क्षेत्र के अंदरूनी नक्सल क्षेत्र के ग्रामों के 16 क्रिकेट टीमों ने भाग लिया।

आयोजन के दौरान अंन्दरूनी क्षेत्र से आये खिलाडिय़ों व दर्शकों को शासन द्वारा चलाये जा रहे महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ उठाने एंव बेरोजगारों को वर्तमान में होने वाले पुलिस एंव अन्य विभाग के भर्तीयों में सम्मलित होने की जानकारी एवं प्रोत्साहन दिया गया । पुलिस व आम जनता के बीच आपसी तालमेल एवं परस्पर सहयोग बनाये रखने की अपील की गई ।  प्रतियोगिता में सभी टीमों का प्रदर्शन अच्छा रहा।

इस दौरान 4 मार्च को सीटीजे डब्ल्यू कॉलेज कांकेर एवं 22वीं वाहिनी के कमांडेंट डीआईजी शंकर बघेल  भी आकर खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन किये। फाइनल मैच में प्रथम विजेता के रूप में ग्राम कन्हारगांव की टीम व उपविजेता भोंगापाल की टीम रही।

समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार के द्वारा विजेता-उपविजेता एवं खेल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को नगद इनाम प्रथम पुरस्कार 10,000 रू. एवं द्वितीय पुरस्कार 5,000 रू. व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

उन्होंने दूर दराज से आये खिलाडिय़ों व ग्रामीणों को इसी प्रकार से अन्य खेलों का समय समय पर आयोजन कराने आश्वासन दिया व पुलिस से समन्वय स्थापित कर सहयोग प्रदान करने व गांवों में शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग प्रदान करने अपील की।  मैच में शामिल सभी टीमों को किकेट किट, जर्सी लोवर दिया गया।  फायनल मैच के दौरान टीका राम कुर्रे अस्सिटेंट कमांडेंट 22 वीं वाहिनी भी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news