कोण्डागांव

8 साल से केशकाल बाईपास निर्माण बंद
06-Mar-2024 9:27 AM
8 साल से केशकाल बाईपास निर्माण बंद

युवा कांग्रेस ने एनएच पर किया चक्काजाम, एसडीएम के आश्वासन पर हटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 5 मार्च। आठ वर्षों से बंद पड़े केशकाल-बाईपास मार्ग के निर्माण कार्य को शुरू करवाने के लिए युवा कांग्रेस ने आंदोलन का शंखनाद कर दिया है। मंगलवार को युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कपिलकांत नाग के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एनएच 30 व बायपास रोड के समीप धरना प्रदर्शन किया। साथ ही लगभग 20 मिनट तक एनएच 30 में चक्काजाम कर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। अंत में एसडीएम अंकित चौहान द्वारा एक महीने के भीतर बायपास मार्ग का कार्य शुरू करवाने का आश्वासन मिलने पर कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन स्थगित किया।

जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम ने कहा कि पूरे बस्तर को जोडऩे वाला एक मात्र राष्ट्रीय राजमार्ग30 केशकाल घाट जहाँ पर आए दिन जाम स्थिति निर्मित होती रहती है। जिसके लिए 2015-16 में बाईपास निर्माण शुरू किया गया था । लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के चलते कुछ ही माह में बंद हो गया । आज 8 साल बाद भी शुरू नही किया गया । कांकेर लोकसभा सांसद 5 साल तक कभी भी बाईपास का मुद्दा नही उठाया है । छत्तीसगढ़ में भी अब भाजपा की सरकार है । यदि जल्द ही केशकाल बाईपास कार्य शुरू नहीं होता है तो आने वाला समय मे उग्र आंदोलन होगा ।

इस दौरान युकां जिलाध्यक्ष कपिलकांत नाग ने बताया कि बस्तरवासियों को घाट जाम की समस्या से निजात दिलवाने के किये केंद्र सरकार के द्वारा वर्ष 2014-15  में बायपास मार्ग का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया था। लेकिन केंद्र सरकार की ही उदासीनता के कारण यह कार्य पिछले 8 वर्षों से बंद पड़ा हुआ है। युवा कांग्रेस के द्वारा इससे पहले भी कई बार ज्ञापन के माध्यम से शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण करवाने का प्रयास किया गया। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसलिए युवा कांग्रेस ने लोकतांत्रिक रूप से धरना प्रदर्शन व चक्काजाम कर बायपास मार्ग हेतु आवाज उठाई है। यदि जल्द हमारी मांगे पूरी नहीं होती तो भविष्य में हम उग्र आंदोलन करेंगे।

 एसडीएम अंकित चौहान ने बताया कि बायपास मार्ग निर्माण को पुन: शुरू करवाने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस के द्वारा धरना प्रदर्शन व चक्काजाम किया जा रहा था। जिसे हमने स्थगित करवाया है। एनएचएआई विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में युकां कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया गया है कि आगामी एक माह के भीतर बायपास मार्ग का कार्य शुरू करवाया जाएगा।

इस दौरान मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, पीसीसी सचिव सगीर अहमद कुरैशी, श्रीपाल कटारिया, यासीन मेमन रतिराम नाग, दुष्यंत राणा, वसीम मेमन, जयलाल नाग, खिलेश्वर शोरी, अरमान मेमन, अमीन पारेख, निलेश नेगी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news