रायपुर

गर्लफ्रेंड को लेकर चाकूबाजी करने वाले चार स्कूली छात्र माना भेजे गए
06-Mar-2024 8:23 PM
गर्लफ्रेंड को लेकर चाकूबाजी करने वाले चार स्कूली छात्र माना भेजे गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 मार्च। शहर के दो स्कूल के छात्रों के बीच मारपीट चाकूबाजी तक हो गई।  मंगलवार को होली क्रॉस स्कूल में परीक्षा देकर लौट रहे दो स्टूडेंट पर गैलेक्सी स्कूल  गुढिय़ारी के छात्रों ने चाकू से हमला कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक यह विवाद गर्लफ्रेंड को लेकर था। दोनों स्कूल के अलग अलग लडक़े एक ही छात्रा को पसंद करते थे। इसी को लेकर विवाद हुआ था। ये छात्र 8- 12 वीं कक्षा में पढ़ते हैं। हमलावर लडक़े और लडक़ी गुढिय़ारी निवासी हैं।

पंडरी मोवा पुलिस के मुताबिक अशोका आइकान सोसायटी -2 निवासी आनंद मिश्रा ने दोपहर 12.30 बजे रिपोर्ट दर्ज कराई। आनंद का बेटा और भतीजा दोनों होलीक्रास कांपा में पढ़ते  हैं। आज करीब 11.30 बजे 4 लडक़े स्कूल पहुंचे। ये लोग गैलेक्सी स्कूल गुढिय़ारी में पढ़ते हैं। इन लोगों ने आनंद के भतीजे से गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने को लेकर विवाद किया और फिर चाकू से भतीजे पर हमला किया । इसे देख आनंद का बेटा बीच बचाव करने गया तो ये लडक़े  उस पर भी जान लेवा हमला कर फरार हो गए। दोनों घायल इलाज के बाद खतरे से बाहर हैं।

इस रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 307,34 का मामला दर्ज कर आरोपियों के ठिकानों पर रेड कर गिरफ्तार किया पंडरी टीआई. ने बताया कि चारो हमलावर नाबालिग गिरफ्तार कर संप्रेषण गृह माना भेजे गए हैं।

पहले पीटा फिर चाकू से किया वॉर

स्टूडेंट परीक्षा हॉल से बाहर निकला था, तभी स्कूल का छात्र स्टूडेंट का पीछा करता रहा। बीच रास्ते में रोककर पहले स्टूडेंट की पिटाई की फिर चाकू से हमला कर दिया। स्टूडेंट को गले,पीठ,सिर और पैर पर चाकू से हमला किया गया है।

पहले भी हुआ था झगड़ा

मिली जानकारी के मुताबिक गर्लफ्रेंड को लेकर दो अगल अगल स्कूलों में पढऩे वाले छात्रों के बीच विवाद पहले भी हुआ था। हल्की मारपीट के बाद मामला शांत हो गया था। लेकिन विवाद ज्यादा बढऩे के बाद मंगलवार दूसरे स्कूल के छात्रों ने होली क्रॉस के आठवी क्लास में पढऩे वाले स्टूडेंट पर हमला कर दिया । इसमें एक और छात्र घायल हो गया । वहू चाकू से हमला करने वाले लडक़े फरार हो गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news