जशपुर

साहस का उदगम उत्सव, देश-विदेश के लोग हुए शामिल
06-Mar-2024 8:27 PM
साहस का उदगम उत्सव, देश-विदेश के लोग हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 6 मार्च। साहस का उदगम उत्सव का विगत दिनों आयोजन जशपुर में स्थित  सरना एथनिक रिसोर्ट में हुआ। आयोजन का मुख्य उद्देश्य जशपुर के आदिवासी सभ्यता तथा स्थायी जीवन शैली को साथ में लेते हुए यहाँ के स्थानीय कलाकारों तथा खिलाडिय़ों की मदद से पर्यटन को प्रोत्साहन देना था।

इस उत्सव में देश विदेश भर से कुछ उल्लेखनीय लोगों ने हिस्सा लिया, जिसमें से भारत के सुप्रसिद्ध सर्प मित्र यतिन कल्कि, मुंबई से आयी गायिका चिन्मयी त्रिपाठी, गोरखपुर के सुप्रसिद्ध यूटूबर देवेंद्र पटेल, अमरीका के सुप्रसिद्ध रॉक क्लाइम्बिंग गाइड दावे गेट्स एवं अमृत जोस तथा समय कुलश्रेष्ट आदि सम्मिलित है। इस सम्मेलन के मुख्य आयोजक जशपुर प्रशासन के साथ ही जशप्योर, पहाड़ी बकरा, काफी मीडिया, और एडवेंचर्स रहे।

इस सम्मेलन ने देश भर में जशपुर की संस्कृति का संगोपन किया और साथ ही साहसी खेलों को प्रचारित किया, इससे स्थानीय लोगों में ऐसे खेलों को बढ़ावा मिला। इस उत्सव के दौरान जशपुर के आदिवासी नृत्य, लाइव संगीत, शांत जंगल की सैर, योग, रॉक क्लाइम्बिंग , सर्पो के प्रति जागरूकता और मूर्तिकला पेंटिंग कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। इस उत्सव ने देश विदेश के मेहमानों को जशपुर की संस्कृति और प्राकृतिक धरोहर का एक अद्वितीय अनुभव प्रदान किया। यहाँ पर्यटकों ने न केवल रोमांचक कार्यक्रमों का आनंद लिया, बल्कि उन्होंने जशपुर के स्थानीय संस्कृति और विरासत को भी समझा। इस प्रकार,  उद्गम उत्सव से देश विदेश भर में जशपुर को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में प्रमोट किया जाएगा और उसे एक आदर्श टूरिज्म स्थल के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।

उत्सव के दौरान, जशपुर में स्थित सरना एथनिक रिसोर्ट ने पर्यटकों को एक अद्वितीय मेले की तरह स्वागत किया। यहाँ के स्थानीय कलाकारों और खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसने उत्सव को और भी रंगीन बना दिया। आदिवासी नृत्य, लाइव संगीत, और जंगल की यात्राएँ पर्यटकों को जशपुर की विशेषता का एहसास कराती रहीं। इसकेउत्सव में भाग लेने वाले प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी महत्वपूर्ण बना दिया। इन व्यक्तियों के साथ हुए इंटरैक्शन्स ने जशपुर को एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर स्थान दिलाया। इस उत्सव ने जशपुर की संस्कृति और प्राकृतिक धरोहर को आंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत किया। यह न केवल जशपुर के पर्यटन को प्रोत्साहित किया, बल्कि उसके साथ ही उसे एक विश्वस्तरीय पहचान भी दिलाई।

उत्सव ने देश और विदेश से आने वाले पर्यटकों को जशपुर की अनोखी संस्कृति और प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव करने का एक महान अवसर प्रदान किया।  ट्राइबल डांस में जशपुर के लगभग 200 से अधिक लोगो ने शिरकत की तथा इस उत्सव की पहल करने हेतु जिला प्रशासन को अत्यंत सराहा।

इससे जशपुर के स्थानीय लोगों के लिए न केवल आर्थिक विकास हुआ, बल्कि उनकी सांस्कृतिक पहचान भी बढ़ी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news