जशपुर

जंगल में जुए के बड़े फड़ पर छापा, 7 आरोपी गिरफ्तार
06-Mar-2024 8:28 PM
जंगल में जुए के बड़े फड़ पर छापा, 7 आरोपी गिरफ्तार

एसपी ने फरसबहार टीआई को किया निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 6 मार्च। जंगल में जुए के बड़े फड़ पर पुलिस ने छापामार कर 7 आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने जुआ प्रकरण में लापरवाही बरतने पर जिले के फरसबहार थाना प्रभारी निरीक्षक राम साय पैकरा को निलंबित कर दिया है।

ज्ञात हो कि उनके थाना क्षेत्र में जंगल में खुलेआम जुआ सट्टा चल रहा था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी ने टीम के साथ छापा मारा और खुलेआम जुआ खेलते सटोरियों को दबोचा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बावजूद थाना प्रभारी के संरक्षण में जुआ सट्टा चल रहा था, जिसकी लंबे समय से शिकायत भी थी, किंतु पुलिसिया कार्रवाई शून्य थी।

पुलिस के अनुसार थाना फरसाबहार क्षेत्र के तुबा जंगल में लंबे समय से जुआ खेलने की शिकायत मिल रही थी। पांच मार्च को उक्त जंगल में पुन: जुआ खेले जाने की सूचना मुखबिर से प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा तत्काल उप पुलिस अधीक्षक ध्रुवेश जायसवाल एवं प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक भानुप्रताप चंद्राकर के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

 उक्त निर्देश के परिपालन में पुलिस टीम द्वारा अपने वाहन को बाराती वाहन शुभ विवाह  का पाम्पलेट चस्पा कर तुबा के घने जंगल में मोबाईल नंबर को सायबर सेल के सहयोग से ट्रेस कराते हुये, पहुंचविहिन अत्यंत दुर्गम क्षेत्र में कोरोलिंग कर, कैमोफ्लाईज कपड़े में तुबा जंगल में चल रहे जुआ फड़ के पास तीनों ओर से घेराबंदी कर दबिश देकर आरोपियों को अभिरक्षा में लिया। उनके कब्जे से जुआ का नगदी रकम, मोबाईल, वाहन, ताश-पत्ती इत्यादि जब्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपी रूमाशंकर यादव, धीरज चौधरी, हरिश ताम्रकार, हर्ष सोनी,  नवीन चौधरी, मो. ईकबाल,  नवीन सोनी का कृत्य धारा 3(2) जुआ एक्ट का पाये जाने से उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

पुलिस द्वारा आरोपियों से कुल नगदी रकम एक लाख दो हजार एक सौ बीस रू., 6  मोबाईल, 4 मोटर सायकल, 52 ताश-पत्ती बरामद किया गया। जुआ प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी फरसाबहार निरीक्षक रामसाय पैंकरा को निलंबित कर पुलिस लाईन जशपुर संबद्ध किया गया है।

                                          

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news