कोण्डागांव

महिला दिवस पर मैदान में खुलेआम उतरे पतलून
07-Mar-2024 2:38 PM
 महिला दिवस पर मैदान में खुलेआम उतरे पतलून

खेल विभाग ने नहीं की चेंजिंग रूम का व्यवस्था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 6 मार्च। महिलाओं के सम्मान में प्रतिवर्ष 8 मार्च को महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी महिला दिवस के उपलक्ष्य में 6 मार्च को कोण्डागांव के विकास नगर स्थित स्टेडियम मैदान में तीन दिवसीय जिला स्तरीय महिला खेल उत्सव का आयोजन किया गया है।

जिला स्तरीय महिला खेल उत्सव के पहले दिन शुभारंभ अवसर पर खेल के लिए पहुंची बालिकाओं को चेंजिंग रूम की व्यवस्था नहीं होने पर खुलेआम मैदान पर ही अपने पतलून उतार कर एथलीट खेलों में भाग लेना पड़ा। इस मामले पर खेल अधिकारी सुधा कुमार ने कहा कि स्टेज के पीछे चेंजिंग रूम बनाया है, खिलाडिय़ों को पता नहीं होगा।

 गाइडेंस की कमी के कारण पता नहीं चला होगा। यहां कोई कमी नहीं है, महिला खिलाडिय़ों के लिए सभी व्यवस्था है।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के माध्यम से कोण्डागांव के स्टेडियम मैदान में आज से जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

तीन दिनों तक चलने वाले इस खेल प्रतियोगिता के तहत शुभारंभ अवसर पर एथलीट खेलों में दौड़, रस्सा कस्सी, लंबी कूद, गोला फेंक, कबड्डी इत्यादि खेलों को शामिल किया गया है।

 महिलाओं के सम्मान में आयोजित इन खेल प्रतियोगिताओं के शुभारंभ अवसर पर ही शर्मनाक घटना दिखाई दी है। स्टेडियम मैदान में आयोजक खेल एवं युवा कल्याण विभाग के माध्यम से चेंजिग रूम की व्यवस्था नहीं की गई। जिसके चलते हुए मुख्य अतिथि के उपस्थिति में ही मैदान में खुलेआम अपने पतलून उतरकर एथलीट खेलों की तैयारी करनी पड़ी हैं।

चिलचिलाती गर्मी में घर से पहनकर आना पड़ा डबल कपड़ा

मार्च की शुरुआती सप्ताह में ही गर्मी का असर पडऩे लगा है। इधर कोण्डागांव के स्टेडियम मैदान में आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में शामिल होने वाली महिलाओं के लिए व्यवस्था न होने से महिलाओं को अपने ही घर से चिलचिलाती गर्मी के बावजूद डबल कपड़े पहनकर आना पड़ा है।

8 को होगा समापन

6 मार्च को प्रारंभ हुए खेल प्रतियोगिता के तहत 3 दिनों तक विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा।

 इसमें प्रथम दिवस एथलीट गेम्स शामिल है। तो दूसरे दिन इंडोर गेम जैसे टेबल टेनिस व अन्य गेम शामिल है। वहीं तीसरे दिन 8 मार्च को सभी खेलों का समापन किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news