रायपुर

श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ में रुक्मणी विवाह
07-Mar-2024 3:45 PM
श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ में रुक्मणी विवाह

अभनपुर, 7 मार्च। विधायक इंद्र कुमार साहू के गृह ग्राम बेंद्री में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के सातवें दिवस कथावाचक पंडित हरिप्रसाद तिवारी ने जरासंध एवं अहंकारी कंस के बारे में बताते हुए कहा कि कंस क्या है। कंस की कथा से हमें क्या सीख मिलती है, शक्ति के मद में चूर कंस का एक दिन चकनाचूर हो गया,हम सब व्यक्ति कंस के समान अहंकारी और माया मोह में फंसकर अहंकार धारण कर लिए हैं। कंस के समान ही एक दिन ऐसे व्यक्तियों का चकनाचूर अवश्य ही होगा, इसलिए हम सबको सावधान होने की जरूरत है, और भगवान की भक्ति में मन लगाना चाहिए, ताकि स्वयं का उद्धार हो सके।  रुक्मणी विवाह प्रसंग का वर्णन कर रुक्मणी विवाह संपन्न किया गया। विवाह अवसर पर श्रोतागण विवाह गीत में झूमने लगे। आरती पूजन में रामरतन साहू महेंद्र साहू, सालिक साहू, चोवा धीवर, सुरेश वर्मा, सूरज साहू, होरीलाल साहू, रामानुज साहू, सरपंच कौशल साहू, चंदू देवांगन शामिल थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news