रायपुर

युवा देशहित में समर्पण के साथ कार्य करें - हरिचंदन
07-Mar-2024 6:18 PM
युवा देशहित में समर्पण के साथ कार्य करें - हरिचंदन

राजभवन में एनसीसी  कैडेट्स का ‘एट होम‘ कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 मार्च। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के मुख्य आतिथ्य में आज यहां राजभवन में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ एनसीसी संचालनालय के कैडेट्स का ‘एट होम‘ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ बटालियन के वे एनसीसी कैडेट्स शामिल हुए, जिन्होंने नई दिल्ली में इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड में भाग लिया था। कार्यक्रम में राज्यपाल के सचिव  यशवंत कुमार, ब्रिगेडियर  विक्रम सिंह चौहान वाईएसएम, विंग कमाण्डर विवेक कुमार, कर्नल  प्रदीप सहित कैडेट्स के परिजन उपस्थित थे।

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने कैडेट्स को गणतंत्र दिवस परेड में पूरे देश में 6 वां स्थान प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि एनसीसी एक ऐसा माध्यम है जो युवाओं को सैन्य प्रशिक्षण देकर उन्हें सैन्य गतिविधियों से अवगत कराता है और अनुशासन बनाए रखते हुए एकता की भावना विकसित करता है। ब्रिगेडियर  चौहान  ने मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ एनसीसी संचालनालय की गतिविधियों की जानकारी दी।

कार्यक्रम में कैडेट्स द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। राज्यपाल  को मिराज 2000 का एरो मॉडल, भारतीय नौसेना का आईएनएस शिवालिक का मॉडल और एनसीसी के ध्येय वाक्य को दर्शाता हुआ प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। राज्यपाल ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए कैडेट्स को पुरस्कृत किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news