सूरजपुर

प्रधानमंत्री ने महिलाओं से किया सीधा संवाद, कहा आप सभी मोदी का परिवार हैं
07-Mar-2024 9:57 PM
प्रधानमंत्री ने महिलाओं से किया सीधा संवाद, कहा आप सभी मोदी का परिवार हैं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर, 7 मार्च। जिला प्रशासन सूरजपुर के तत्वावधान में बिश्रामपुर मंडल एवं शिवनंदनपुर मंडल का नारी शक्ति वंदन योजना का संयुक्त कार्यक्रम स्थानीय दशहरा ग्राउंड स्थित ऑडिटोरियम सभाकक्ष में संपन्न हुआ। जिसमें दोनों ही मंडलों की लगभग 1000 नारी शक्तियां उपस्थित हुर्इं। कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल से  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑडिटोरियम में उपस्थित महिलाओं से सीधा संवाद किया और कहा कि आप सभी मोदी का परिवार हैं। कार्यक्रम में उपस्थित स्व सहायता समूह की सदस्यों एवं सभी नारी शक्तियों को भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अजय गोयल, भाजपा जिला मंत्री श्याम पांडे, भाजपा मंडल अध्यक्ष लीलू गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण जायसवाल ने संबोधित किया एवं नारी शक्ति वंदन योजना के संबंध में उपस्थित नारी शक्तियों को विस्तार से बताया।

अजय गोयल ने मंच से ऑडिटोरियम में उपस्थित विशाल जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी अपने-अपने घरों पर जरूर लिखवायें -‘मैं हूं मोदी का परिवार’।

कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों के द्वारा 20 महिलाओं को नवीन राशन कार्ड वितरित किया गया और महतारी वंदन योजना से जुड़े भावी हितग्राहियों को उनके बैंक खाते को आधार से लिंक करने हेतु आग्रह किया गया।

कार्यक्रमके दौरान दोनों ही मंडलों से भाजपा नेता अजय गोयल, श्यामा पाण्डेय, लिलू गुप्ता, सत्यनारायण जायसवाल, ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर उपसरपंच कृष्ण कुमार गोयल, दीपेन्द्र सिंह चौहान, सतीश तिवारी, शितीकान्त स्वाई, राजकिशोर चौधरी, ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर सरपंच बिमला देवी, मोहनी झा, गीता घोषाल ज्योति सिंह,दीनानाथ यादव,सूरज सेठी, विनय सिंह दुर्गा गुप्ता,अविनाश सिंह, अंकित सिंह,मनी बग्गा,सौरभ मिश्रा,अर्चना लकड़ा,अमरेश प्रसाद मंचासीन रहे।

मंच का संचालन शिक्षक गौरी शंकर पांडेय ने किया और आभार प्रदर्शन नायब तहसीलदार आर बी मानिकपुरी एवं नगर पंचायत विश्रामपुर के सीएमओ सुशील कुमार तिवारी के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला पंचायत सूरजपुर से सत्य प्रकाश मिश्रा, जनपद पंचायत सूरजपुर के मोहम्मद नसीम, नगर पंचायत विश्रामपुर के तरंग मित्तल, अरविंद यादव, रणदीप दास,परवेज खान, आकाश सिंहा, के साथ-साथ अन्य कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news