सूरजपुर

घर में आग, गैस सिलेंडर के धमाके से दहला गांव
07-Mar-2024 10:00 PM
घर में आग, गैस सिलेंडर के धमाके से दहला गांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 7 मार्च। बलरामपुर जिले के पस्ता थाना अंतर्गत ग्राम कोचली लाल माटी में बुधवार की दोपहर आग से पूरा घर जलकर खाक हो गया। आग लगने की जानकारी होने पर जब गांव के लोग एकजुट हुए, उसी समय जोरदार धमाके की आवाज के साथ घर में रखा सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के पस्ता थाना अंतर्गत ग्राम कोचली लाल माटी निवासी राजेश गुप्ता बुधवार को अयोध्या जाने के लिये अम्बिकापुर गये हुए थे। उनकी पत्नी जो कि प्राईवेट स्कूल में शिक्षिका हैं, वे स्कूल गयी थीं तथा बच्चे भी पढऩे के लिए स्कूल गए थे। राजेश गुप्ता की मां जो कि घर के बगल में बने एक दूसरे मकान मेंं मौजूद थीं, अचानक उन्हें अपने बगल घर से कुछ आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर जब उन्होंने दरवाजा खोला तो आग की लपटें निकल रही थी। वृद्ध महिला की चीख पुकार सुनकर जब आसपास के लोग इक_े हुए, तब तक आग काफी तेज हो चुकी थी।

सैकड़ों की संख्या में एकजुट लोगों द्वारा जैसे-तैसे आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था, इस बीच अचानक घर में रखा सिलेंडर धमाके की आवाज के साथ फट गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

काफी प्रयास के बाद भी लोग आग को नहीं बुझा सके और अंतत: सबकुछ जलकर खाक हो गया। इस घटना की सूचना जैसे ही राजेश गुप्ता को मिली वे तत्काल अपने घर के लिये रवाना हो गये। आग लगने के कारण पता नहीं चला है।   इस घटना में पीडि़त परिवार को कितने का नुकसान हुआ है, अभी इसका आंकलन नहीं किया जा सका है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news