सूरजपुर

महाशिवरात्रि पर देवगढ़ मेला
07-Mar-2024 10:02 PM
महाशिवरात्रि पर देवगढ़ मेला

तैयारियों का जायजा, पदाधिकारियों से चर्चा

उदयपुर, 7 मार्च। महाशिवरात्रि पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार देवगढ़ का दौरा कर तैयारियों का जायजा ले रही है । बुधवार को मंदिर परिसर में मेला आयोजन समिति और एसडीओपी सहित स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों ने तैयारियों के संबंध में व्यापक चर्चा की।

चोरी और  चैन स्नेचिंग की घटनाओं को रोकने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हो इसके लिए अलग अलग जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया है। महिला और पुरुषों के लिए अलग अलग लाइन की व्यवस्था की गई है, भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए लोगों को भीतर जाकर जलाभिषेक का अवसर नहीं मिलेगा बाहर लगे बड़े पात्र के माध्यम से ही इस बार देवगढ़ मंदिर में जलाभिषेक होगा।

विदित हो कि यहां विराजमान अर्धनारीश्वर शिवलिंग की ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है छत्तीसगढ़ ही नहीं वरन दूसरे प्रदेशों से भी लोग यहां महाशिवरात्रि के अवसर पर जलाभिषेक के लिए आते हैं।

पार्किंग वीआईपी पार्किंग सहित सुव्यस्थित तरीको से दुकानों को लगाने के बारे में भी विचार विमर्श किया गया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

इसके अतिरिक्त विधायक राजेश अग्रवाल के बड़े भाई विजय अग्रवाल सहित रवि अग्रवाल विश्रामपुर के सुभाष गोयल तथा अन्य लोग भी देवगढ़ पहुंचकर लोगों से मिलकर तैयारी का जायजा लिए हैं और मेले को बेहतर तरीके से संपन्न करने के लिए आवश्यक पहल करने की बात इन लोगों के द्वारा कही गई है। इस दौरान सुखलाल, विजय, टेकराम ग्राम पंचायत सचिव परमानंद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news