सूरजपुर

शिवालयों में उमड़े भक्त, सुबह से लगी कतारें
08-Mar-2024 9:38 PM
शिवालयों में उमड़े भक्त, सुबह से लगी कतारें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर,8 मार्च। महाशिवरात्रि पर नगर के सभी शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालु सुबह से ही शिवालयों में पहुंचकर पूजा-अर्चना में लगे रहे। राजपुर के करीब ओकरा में स्थित सबसे प्राचीन शिव मंदिर कोठी पत्थर में सुबह से ही पूजा-अर्चना करने भीड़ लगी रही।

   प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के अवसर पर राजपुर सहित आसपास के सभी शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। दूध दही बेल पत्र पुष्प फल सहित नाना प्रकार के व्यंजन अर्पित कर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना भक्तों ने की। ओकरा में स्थित कोठी पत्थर शिव मंदिर में हजारों की संख्या में भक्तगण भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। श्रद्धालु गण सुबह से ही भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना हेतु लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे।

 महाशिवरात्रि के अवसर पर एक दिन पूर्व से ही मंदिर परिसर में अखंड कीर्तन सहित रामायण पाठ का भी आयोजन किया गया, वहीं मंदिर समिति द्वारा अखंड भंडारे का भी आयोजन किया गया जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मंदिर परिसर के आसपास मेला का भी आयोजन किया जाता है, जहाँ दूरदराज से पहुँचे ग्रामीण मेले का भरपूर आनंद लेते हैं।मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन पार्किंग व्यवस्था सहित मंदिरों में पूजा के लिए अलग अलग व्यवस्था की गई थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news