रायपुर

फिरतुराम की आजादी के आंदोलन में योगदान को सदैव ससम्मान स्मरण किया जाता रहेगा-टंकराम
09-Mar-2024 4:37 PM
फिरतुराम की आजादी के आंदोलन में योगदान को सदैव ससम्मान स्मरण किया जाता रहेगा-टंकराम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 मार्च।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी फिरतुराम वर्मा की प्रतिमा का अनावरण कृषि उपज मण्डी चौक श्री राम जानकी मन्दिर के पास पंडरी तराई में किया गया। युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मन्त्री टंकराम वर्मा ने उनकी प्रतिमा पर पूष्प अर्पीत कर नमन किया। 

इस अवसर पर मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि महापुरुषों का स्मरण करने मात्र से ही नागरिकों को जीवन में सकारात्मक ऊर्जा शक्ति प्राप्त होती है।  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी  फिरतुराम वर्मा के देश की आजादी के आदोलन का स्मरण करते हुए कहा कि श्री फिरतु राम वर्मा के देश की आजादी के आंदोलन में दिये गए योगदान का सदैव ससम्मान स्मरण किया जाता रहेगा। शहर के कृषि उपज मण्डी चौक में उनकी पुण्य स्मृतियाँ चिरस्थाई बनाने लगायी गयी प्रतिमा नागरिकों में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करने का कार्य करेगी। इस कार्यक्रम में विधायक पुरंदर मिश्रा जोन 3 अध्यक्ष डॉक्टर प्रमोद साहू, श्रीमती सुमित्रा देवी वर्मा ,जोन कमिश्नर विमल शर्मा,  राकेश अवधिया, नरेश साहू, , सर्वश्री  देवदत्त वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, धिरेन्द्र वर्मा आदी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news