रायपुर

बीआरटीएस के टेंडर को लेकर विवाद, यातायात संघ ने लगाया पक्षपात का आरोप
09-Mar-2024 7:55 PM
 बीआरटीएस के टेंडर को लेकर विवाद, यातायात संघ ने लगाया पक्षपात का आरोप

रायपुर, 9 मार्च। रायपुर से नवा रायपुर के बीच चलने वाले बीआरटीएस के टेंडर को लेकर विवाद शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ ने पक्षपात का आरोप लगाते हुए एनआरडीए से टेंडर रद्द करने की मांग की है। छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ का आरोप है कि एक फर्म को टेंडर देने के लिए जानबूझकर ऐसी शर्तें रखी गई थी कि छत्तीसगढ़ का दूसरा कोई बस ऑपरेटर पात्र ही नहीं हो सका. जिस फर्म को टेंडर दिया गया है। वह सिटी बस संचालन में डिफाल्टर हो चुका है।

नया रायपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी ने इस साल जनवरी में बीआरटीएस के संचालन के लिए टेंडर जारी किया था। टेंडर की कंडिका 3.2 में यह शर्त रखी गई थी कि बीआरटीएस चलाने के लिए फर्म को तीन साल सिटी बस संचालन का अनुभव होना चाहिए।

यातायात महासंघ का कहना है कि छत्तीसगढ़ में 2014 से सिटी बसों का संचालन हो रहा है, और तब से दुर्गाम्बा ही कई जिलों में सिटी बस चला रही है। इसी को टेंडर देने के लिए ही शर्तों में तीन साल का अनुभव रखा गया था। दुर्गाम्बा ने कोरबा, दुर्ग और बिलासपुर में सिटी बस का संचालन किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news