रायपुर

सड्डू में नवीन जिनालय की आधारशिला रखी गई
09-Mar-2024 7:56 PM
सड्डू में नवीन जिनालय की आधारशिला रखी गई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 मार्च। श्री आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में सुबह  बजे पार्श्वनाथ भगवान की बेदी के समक्ष 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर का रजत कलशों से अभिषेक कर चमत्कारिक रिद्धि प्रदाता वृहद शांति धारा की गई ।इसे रवि जैन ने किया। शांतिधारा का वाचन सुरेश मोदी ने किया । तत्पश्चात सभी ने सामूहिक पूजा कर अर्घ्य चढ़ाए आज के पूजन में श्रेयश जैन  उपाध्यक्ष सुरेश मोदी रवि जैन प्रणीत जैन सुजीत जैन किशोर जैन पलक जैन उपस्थित थे । सड्डू में एक नवीन जिनालय की परिकल्पना अब मूर्तरूप लेने के लिए आधारशिला रखी गई । जैन समाज के युवाओं ने समय की आवश्यकता को देखते हुए एक नवीन जिनालय बनाने का संकल्प लिया। उनके इस प्रण में आज प्राण प्रतिष्ठा की ओर पहला कदम रखते हुए नवम तीर्थकर पुष्पदंत नाथ भगवान के नवीन जिनालय के भूमि पूजन एवं शिलान्यास का कार्यक्रम शुक्रवार को आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य सर्व श्री संजीव  ,  सुनील, अंकित की उपस्थिति  में हुआ। रायपुर एवं छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों से पधारे धर्म प्रेमी जनों ने  धातुओं की शिला आदि समर्पित कर विधि विधान पूर्वक मंदिर निर्माण की नीव रखी।

श्री जैन मंदिर में मूल नायक भगवान श्री पुष्पदंत नाथ स्वामी की प्रतिमा विराजमान राजीव जैन  भगवान की बेदी निर्माण महेंद्र-प्रशांत निशांत जैन बांझल परिवार को प्राप्त हुआ। श्री जिन मंदिर पर शिखर निर्माण कुलदीप जैन श्री जिनालय में 24 तीर्थकर भगवानों की प्रतिमाएं स्थापना के लिए 24 पुण्यार्जक परिवारों ने अपने नामो ही  घोषणा की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंदिर निर्माण में 11 ट्रस्टियो की घोषणा हुई। इनमें  विनोद जैन बडज़ात्या,  नरेंद्र जैन , मनीष जैन बिलासपुर, सुरेंद्र कुमार जैन, श्री राजीव जैन ,  निशांत जैन ,  कुलदीप जैन,  आशुतोष जैन,डॉक्टर राहुल जैन, विकास जैन,  महेंद्र कुमार जैन आदि सम्मिलित हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news