रायपुर

गौहत्या रोकने की मांग को लेकर धरने पर बैठेंगे शंकराचार्य
09-Mar-2024 7:58 PM
गौहत्या रोकने की मांग को लेकर धरने पर बैठेंगे शंकराचार्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 मार्च। ज्योतिषपीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामीअविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती लगातार गौ हत्या के विरोध में और गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने के प्रयासरत हैं। अब शंकराचार्य महाराज ने इस संकल्प को पूरा करने के लिए सडक़ पर प्रदर्शन करने वाले हैं।

शंकराचार्य महाराज कल  10 मार्च की सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर 10 मिनट के लिए संकेत स्वरूप धरना देंगे। यही नहीं शंकराचार्य महाराज जी ने देशवासियों से अपने-अपने स्थानों पर रहते हुए 10 मिनट सांकेतिक भारत बंद का आह्वान किया। शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने जानकारी देते हुए कहा कि महाराज अपने आठ दिवसीय प्रवास पर छत्तीसग? में है। इस प्रवास के दौरान उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में पहुँचकर गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराने चल रहे आंदोलन के लिए अपने-अपने स्थानों में रहकर सनातनियों से समर्थन मांगा है। सनातनियों ने अपने गुरुदेव की आज्ञा का पालन करते हुए उनकी इच्छा को स्वीकार किया हैं और गौमाता के खिलाफ हो रहे अत्याचार को देखते हुए एकजुट होकर समर्थन दिया।

बता दें पूर्व में ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य द्वारा वृंदावन में गौ संसद का आयोजन कर गौमाता राष्ट्रमाता आंदोलन की शुरुआत की गई थी। फिर दिल्ली के एक सभागार में त्रिदिवसीय गौ संसद का आयोजन कर इससे संबंधित मांगपत्र मीडिया के समक्ष जारी किया गया था। इस आंदोलन में चारों पीठो के शंकराचार्यों की सहमति है।

शंकराचार्य महाराजश्री ने 10 मार्च को सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर 10 मिनट के लिए अपने अपने स्थानों पर रहते हुए भारत बंद का आह्वान किया है, जिसे लेकर पूरे भारत के गौभक्त अपने-अपने स्तर पर अहिंसक रूप से 10 मिनट स?क पर उतरकर भारत बंद का समर्थन करेंगे।

प्रत्येक सनातनी गौमाता के लिए 10 मिनट के लिए अपने-अपने घरों से निकलकर कहेंगे च्च्दस दस दस, गौहत्या बस।

 इसी कड़ी में ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य 10 मार्च को भिलाई शहर में रहेंगे वे भिलाई स्थित छावनी चौक नन्दनी रोड पर 10 मिनट का धरना प्रदर्शन करेंगे।

वही इस धरना प्रदर्शन में मुख्यरूप से ज्योतिर्मठ के सीईओ चंद्रप्रकाश उपाध्याय, ब्रह्मचारी डॉ इंदुभवानंद, आईपी मिश्रा, धर्मेन्द्र यादव सहित गौभक्त की उपस्थिति रहेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news