सूरजपुर

महतारी वंदन, महिलाओं के खाते में पहुंची राशि
11-Mar-2024 3:07 PM
महतारी वंदन, महिलाओं के  खाते में पहुंची राशि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर,11 मार्च। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा महतारी वंदन योजना का शुभारंभ किया गया।

प्रतापपुर में क्षेत्रीय विधायक शकुंतला सिंह के मुख्य आतिथ्य में उक्त कार्यक्रम संपन्न हुआ। शकुंतला सिंह ने कहा कि हमारी बहनों के लिए मोदी के गारंटी के तहत मुख्यमंत्री विष्णु देव भाजपा के घोषणा पत्र के हिसाब से भाजपा सरकार जो कहती है वह करती है यह कहते हुए कहा कि महतारी वंदन योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने सहित महिलाओं की जरूरतमंद सामान सहित कई तरह के सामान्य जीवन के लिए छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना के माध्यम से महिला का जरूरत का सामान पूरा होगा।

उज्जवला योजना के तहत मिलने वाला गैस टंकी में रिफिलिंग के लिए भी यह काफी कारगर साबित होगा जिसको महिलाओं को अब लकड़ी से खाना नहीं बनना पड़ेगा ना अपने हसबैंड के ऊपर निर्भर रहना पड़ेगा, क्योंकि महिलाओं के लिए कुछ जरूर की सामान 1000 प्रति माह के इस सहयोग से काफी कारगर होगा और आप लोगों के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इतना चिंता कर रहे हैं तो आप लोगों को भी उनको आगे बढ़ाने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में उनको फिर से जीत कर सत्ता में लाना होगा, ताकि आप लोगों के लिए एक से एक योजना का क्रियान्वयन सही तरीके से हो सके और छत्तीसगढ़ सहित संपूर्ण राज्य एवं विकासखंड का विकास तीव्र गति से हो तथा भाजपा सरकार में विकास की गंगा तेज गति से बह रही है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी, महिला मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता, नगर पंचायत उपाध्यक्ष रजनी मुकेश तायल, लाल संतोष सिंह, अंबिका जायसवाल, अवधेश पांडे,गुलाब मोहन तिवारी, हरी गुप्ता, बिनोद जयसवाल,प्रफुल्ल गुप्ता,शरद चंद्र दुवेदी, विक्रम नामदेव, विक्रम सिंह, आनंद शुक्ला, थौला राम,  मंजू मिंज,  संतोषी सिंह आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news